राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
आज दोपहर लगभग 2:00 बजे दलसिंहसराय शहरी क्षेत्र स्थित माँ वैष्णवी मनोकामना मंदिर में बिहार विधानसभा के माननीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार चौधरी ने माँ दुर्गा का दर्शन कर प्रदेश वासियों के सुख समृद्धि एवं उज्जवल भविष्य के लिए कामना व प्रार्थना किये । इसके साथ ही दलसिंहसराय शहरी क्षेत्र में पहली बार अनुमंडल के सभी आमजनों भक्तों को माता वैष्णो देवी की दर्शन कराने एवं भव्य पंडाल और सफल आयोजन के लिए समिति के सभी सदस्य को ढ़ेर सारी बधाई एवं शुभकामनाऐ दिऐ।
मौके पर आऐ मिथिला के पावन धरती पर बाबा विद्यापति धाम से आऐ हुए कवि ने अपने मधुर मुखवानी से शहर के आये हुए श्रद्दालुओं का चंदन बंदन एवं अभिनंदन किया गया।
साथ ही मंदिर समिति के अध्यक्ष हरिओम प्रसाद , उपाध्यक्ष सुनील कुमार बमबम एवं अन्य सदस्यों के द्वारा माननीय बिहार विधानसभा अध्यक्ष श्री विजय कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र एवं कई गणमान्य लोगों को माता के दरबार से चढ़े महाप्रसाद, द्रवरूपी सिक्के एवं चुनरी भेंट किया गया साथ ही समिति के सदस्यों के द्वारा महिलाओं में साड़ी का वितरण भी की गई।
मौके पर पूर्व मुख्य पार्षद सुशील कुमार सुरेका, सत्यनारायण सिंह,डाक्टर सी.पी. गुप्ता,.रजनीकांत चौधरी, हरिश्चंद्र पोद्दार, बसंत नायक, विनोद प्रसाद सर्राफ, नगर पंचायत (उपाध्यक्ष) चंदन प्रसाद सर्राफ, विनोद कुमार समीर, विनोद कुमार प्रसाद, अनिल कुमार, जगन्नाथ प्रसाद, पंकज चौधरी, गोपाल ठाकुर, राजू पोद्दार, जितेंद्र कुमार, बबलू चौधरी, मुकेश ठाकुर सहित सैकड़ों गण्यमान्य लोगों सहित समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।