दुर्गापूजा पर न कूड़े की सफाई हुई और न ही जलजमाव हुआ दूर - सुरेंद्र
कहां गायब हो गये 2 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान पर साफ जगहों पर झारु लेकर फोटो खिंचाने वाले - सगीर
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज 6 अक्टूबर 2019 ) । हर तरह से प्रयास के बाबजूद दुर्गापूजा पर बीआरबी कालेज, मोहनपुर रोड,मवेशी अस्पताल आदि जगहों से न तो कूड़े का अंबार हटा और न ही जलजमाव दूर हुआ।जिला प्रशासन,नगरपालिका का आश्वासन भी काम नहीं आया।सरकार एवं प्रशासन को कोसते हुए श्रद्धालु मां दुर्गा को पूजने इसी अंबार से गुजरते हुए पहुंचते हैं। भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में रविवार को मो० सगीर एवं मनोज शर्मा की तीन सदस्यीय टीम ने आज पूर्व से चिंहित जगह बीआरबी कालेज,मोहनपुर रोड स्थित डा० रेणु साह के क्लिनिक के पास, आईडीबीआई बैंक, मवेशी अस्पताल आदि जगहों का मुआयना करने के बाद प्रेस विज्ञप्ति जारी कर माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि पूजा के अवसर पर कूड़े की पूर्णरूपेण सफाई एवं नाले की सफाई कर जलजमाव हटाने के आश्वासन के बाबजूद उक्त कार्य नहीं किया गया। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि 2 अक्टूबर को साफ जगह पर झाड़ू लेकर फोटो खिंचवाने वाले आज गद्धे के सिंग की तरह गायब हैं। धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले की भी बोलती बंद है। माले नेता ने कहा कि उनकी टीम जिलाधिकारी से मिलकर उक्त आशय की शिकायत के साथ ही दोषी अधिकारी एवं कर्मियों पर कारबाई की मांग करेगी। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा