हिफजुर रहमान
बेगुसराय के बलिया अनुमंडल मे NCF(नेशनल केयर फाउंडेशन ) विकलांग सेल की सभा हुई जिसमें बलिया और आस पास के दिव्यांगन पहुँचें।इसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष विकलांग सेल अफताब जी किए! मौके पर मौजूूद रहे मनीष, जावेद ,कुंदन ,दीपक सीतेश, मुकेश, राजेश, दीपक, रविराज, मणिलाल, मो फहीम,पंकज, दिनेश, लालू, संजीत, विकास, रंकज और दिव्यांगन। अध्यक्ष आफताब जी ने संबोधित करते हुए कहा है कि बहूत ऐसे दिव्यागों है कि सरकार से मिलने वाले सुविधा का फायदा नहीं उठा पा रहे है हमारा लक्ष्य है कि कोइ भी दिव्यांग इससे मरहूम ना रह जाए हम उनके लिए काम करते रहेंगे। विकलांग सेल उपाध्यक्ष मनीष कुमार ने संबोधित करते हुए कहा है कि आज हमारी दुसरी मीटिंग है हम ऐसे ही मीटिंग करके हम अपना हक़ लेंगे। जैसे कि पेंशन , रोज़गार आदी उन्होने कहा है कि दिव्यागन साथी से निवेदन है कि आपलोग ज़्यादा से ज़्यादा लोगो को इस मुहिम से जोड़े और अपने आसपास में रहने वाले विकलांग साथी को नैशनल केअर फाउंडेशन के बारे में बताएं।
दीपक कुमार ने संबोधित करते हुए कहा है कि दिव्यागन से निवेदन है कि अपने आसपास गली मोहल्ले ,आपका जहां तक परिचित हो ,जान पहचान वाले दिव्यांग हो उनको इसमें शामिल करने का प्रयास करे क्योंकि आज के दौड मे मागने से सिर्फ भीख मिलता है हक नही हक लेने के लिए लडाई ( संघर्ष )करना पडता है ये लडाई अकेले नही लडा जा सकता है इसलिए सभी दिव्यांगो का एक समुह (टीम ) बनाकर सरकार से अपना हक लेते रहेंगे।
बेगुसराय के बलिया अनुमंडल मे NCF(नेशनल केयर फाउंडेशन ) विकलांग सेल की सभा हुई जिसमें बलिया और आस पास के दिव्यांगन पहुँचें।इसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष विकलांग सेल अफताब जी किए! मौके पर मौजूूद रहे मनीष, जावेद ,कुंदन ,दीपक सीतेश, मुकेश, राजेश, दीपक, रविराज, मणिलाल, मो फहीम,पंकज, दिनेश, लालू, संजीत, विकास, रंकज और दिव्यांगन। अध्यक्ष आफताब जी ने संबोधित करते हुए कहा है कि बहूत ऐसे दिव्यागों है कि सरकार से मिलने वाले सुविधा का फायदा नहीं उठा पा रहे है हमारा लक्ष्य है कि कोइ भी दिव्यांग इससे मरहूम ना रह जाए हम उनके लिए काम करते रहेंगे। विकलांग सेल उपाध्यक्ष मनीष कुमार ने संबोधित करते हुए कहा है कि आज हमारी दुसरी मीटिंग है हम ऐसे ही मीटिंग करके हम अपना हक़ लेंगे। जैसे कि पेंशन , रोज़गार आदी उन्होने कहा है कि दिव्यागन साथी से निवेदन है कि आपलोग ज़्यादा से ज़्यादा लोगो को इस मुहिम से जोड़े और अपने आसपास में रहने वाले विकलांग साथी को नैशनल केअर फाउंडेशन के बारे में बताएं।
दीपक कुमार ने संबोधित करते हुए कहा है कि दिव्यागन से निवेदन है कि अपने आसपास गली मोहल्ले ,आपका जहां तक परिचित हो ,जान पहचान वाले दिव्यांग हो उनको इसमें शामिल करने का प्रयास करे क्योंकि आज के दौड मे मागने से सिर्फ भीख मिलता है हक नही हक लेने के लिए लडाई ( संघर्ष )करना पडता है ये लडाई अकेले नही लडा जा सकता है इसलिए सभी दिव्यांगो का एक समुह (टीम ) बनाकर सरकार से अपना हक लेते रहेंगे।