राजेश कुमार वर्मा
दलसिंहसराय/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । ललित नरायण मिथिला विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई आर बी कॉलेज में आज मनोविज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ राजकिशोर राम की अध्यक्षता में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर आत्म हत्या की रोकथाम विषय पर आंतरिक सेमिनार का आयोजन किया गया।मौके पर सेमिनार को सम्बोधित करते हुए डॉ राम ने मानसिक स्वास्थ के लिए उत्तरदायी कारकों में मोनोवेज्ञानिक कारकों के अलावे समाज मे व्याप्त कुरीतियां भी जिम्मेवार है जिसमें यौन शोषण ,लैंगिक विवेद एकांकी परिवार,आर्थिक दवाव, परिवार के लोगो एवं उनकी अपेक्षा,लोगो की गलत आदते आदि को जिम्मेवार बतलाया।
वहीँ उन्होंने कहा की इन सब कारणों के प्रभाव के कारण लोगो मे आत्म हत्या की प्रवृत्ति बढ़ गई। आत्महत्या की मुख्य कारण अवसाद होता है।इसके प्रति लोगो को जागरूक करने की आवश्यकता है ताकि आत्म हत्या की प्रवृत्ति को रोका जा सके।मौके पर पीजी एवं यूजी के काफी संख्या में छात्र-एवं छात्राए आदि में भाग लिया।
दलसिंहसराय/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । ललित नरायण मिथिला विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई आर बी कॉलेज में आज मनोविज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ राजकिशोर राम की अध्यक्षता में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर आत्म हत्या की रोकथाम विषय पर आंतरिक सेमिनार का आयोजन किया गया।मौके पर सेमिनार को सम्बोधित करते हुए डॉ राम ने मानसिक स्वास्थ के लिए उत्तरदायी कारकों में मोनोवेज्ञानिक कारकों के अलावे समाज मे व्याप्त कुरीतियां भी जिम्मेवार है जिसमें यौन शोषण ,लैंगिक विवेद एकांकी परिवार,आर्थिक दवाव, परिवार के लोगो एवं उनकी अपेक्षा,लोगो की गलत आदते आदि को जिम्मेवार बतलाया।
वहीँ उन्होंने कहा की इन सब कारणों के प्रभाव के कारण लोगो मे आत्म हत्या की प्रवृत्ति बढ़ गई। आत्महत्या की मुख्य कारण अवसाद होता है।इसके प्रति लोगो को जागरूक करने की आवश्यकता है ताकि आत्म हत्या की प्रवृत्ति को रोका जा सके।मौके पर पीजी एवं यूजी के काफी संख्या में छात्र-एवं छात्राए आदि में भाग लिया।