राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । लोक जनशक्ति पार्टी से नीलम सिन्हा ने इस्तीफा दे दिया है। महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष रहीं नीलम सिन्हा ने अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान और संसदीय बोर्ड अध्यक्ष चिराग पासवान को भेज दिया है। पत्रकार सम्मेलन आयोजित करते हुए पत्रकारों के समक्ष नीलम सिन्हा ने एलजेपी उम्मीदवार प्रिंस राज पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दिया है। श्रीमती नीलम सिन्हा ने आरोप लगाया है कि एलजेपी उम्मीदवार प्रिंस राज ने उनके साथ बदसलूकी की। पार्टी की बैठक के दौरान मंच पर भला बुरा कहा और उन्हें मंच से नीचे उतार दिया। नीलम सिन्हा ने कहा है कि उन्होंने अपने साथ हुई इस घटना के बारे में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संसदीय बोर्ड अध्यक्ष को विस्तार से जानकारी दे दी है।
उधर नीलम सिन्हा के इस्तीफे पर संसदीय बोर्ड अध्यक्ष और एलजेपी सांसद चिराग पासवान ने कहा है कि नीलम सिन्हा से जुड़े मामले की जानकारी उन्हें मिली है। वह पार्टी की पुरानी नेता है लिहाजा वह इस मामले में उनसे बात करेंगे। चिराग पासवान ने कहा है कि नीलम सिन्हा को जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहिए। श्री मती नीलम सिन्हा ने मथुरापुर स्थित मां जगदम्बा होटल में पत्रकारों से ये बात कही। नेत्री नीलम सिन्हा ने कहा कि मैं समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा उपचुनाव के लोजपा उम्मीदवार प्रिंस पासवान के कार्य शैली को देखते हुए पार्टी से इस्तीफा दे रही हूं। उन्होंने कहा कि मैं छात्र जीवन से ही अपना बहुमूल्य समय आजतक लोजपा पार्टी में देती आ रही हूं, लेकिन 24 सालों से पार्टी के द्वारा कुछ नही दिया गया । न तो मुझे टिकट ही दिया गया और ना ही मेरे परिवार के किसी सदस्य को नौकरी मिली। इतना ही नहीं पार्टी में मुझे मान सम्मान के लायक कोई पद भी नहीं मिला। उन्होंने कहा कि लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष के आदेशानुसार पार्टी में काम करती रही। जब भी मुझसे कहा गया कि पार्टी कोष के लिए चंदा करने के लिए उसमें भी मैं पीछे नही रही हम से जो बन पड़ा पार्टी कोष के लिए चंदा इकट्ठा किया। उन्होंने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि जो व्यवहार प्रिंस ने किया उस तरह का आचरण आजतक किसी का नही देखा। प्रिंस के कार्य शैली से क्षुब्ध होकर लोकसभा सुरक्षित में हो रहे उपचुनाव में मतदाता के घर घर जाकर कह रही हूं कि इस दफा उपचुनाव में अपना मत किसी और को दें प्रिंस को नही। ये उम्मीदवार कोई काम के लायक नही है इसका छवि भी अच्छा नही है। उन्होंने कहा कि लोकसभा उपचुनाव में प्रिंस राज को किसी भी सूरत में कामयाब नही होने दूंगी। नीलम सिन्हा ने प्रिंस को पराजित करने के लिए कहा कि मैंने कमर कस लिया है। प्रेस वार्ता में पूछने पर नीलम सिन्हा ने बताया कि जल्द ही कोई दूसरे पार्टी में चली जाउंगी।