अपराध के खबरें

समस्तीपुर जिले के बिहार पुलिस के दामन पर लगा बदनुमा दाग , जिला पुलिस प्रशासन हुआ शर्मसार (शराब के नशे में एक दरोगा गिरफ्तार)




राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिंदी न्यूज़ कार्यालय ) । समस्तीपुर जिले के बिहार पुलिस के कुकृत्य के कारण जिला पुलिस प्रशासन पर लगा बदनुमा दाग से जिला पुलिस प्रशासन हुआ शर्मसार । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले दलसिंहसराय अनुमंडल अन्तर्गत घटहो थाना में तैनात दरोगा वेदानंद चौधरी ने नशे की हालत में एक नाबालिग लड़की से छेड़खानी की । जिससे बिहार पुलिस के दामन पर एक बार फिर से बदनुमा दाग लग गया है । बताया जाता है कि थाने में तैनात दरोगा वेदानंद चौधरी शराब के नशे में लिप्त थे । शराबी दरोगा ने थाना परिसर में ही एक नाबालिक लड़की के साथ छेड़खानी की । शराबी दरोगा की इस हरकत की जानकारी थाने में तैनात अन्य पुलिसकर्मियों को मिली । जिसके बाद मामला जिले के वरीय अधिकारियों तक पहुंचा । इस बात की जानकारी स्थानीय लोगों में फैलते ही दरोगा की इस हरकत से लोगों में गुस्सा व्याप्त हो गया । स्थानीय लोगों के आक्रोश को देखते हुए दरोगा वेदानंद चौधरी का मेडिकल टेस्ट कराया गया । जिसमें इस बात की पुष्टि हो गई कि दरोगा ने शराब पी रखी थी । शराब पीने की पुष्टि होने के साथ ही दरोगा वेदानंद चौधरी को तत्काल हिरासत में लेते हुए घटहो थाना के हाजत में बंद कर दिया गया । इस घटना से खाकी वर्दी पर एक बार फिर से सवाल खड़े हो गए हैं ।ज्ञात हो की बिहार के डीजीपी , के साथ ही मुख्यमंत्री महोदय लगातार समाचार पत्रों के माध्यम से एवं सोशल मीडिया के माध्यम से यह कहते रहे हैं कि पुलिस वाले अपनी छवि को साफ रखें । लेकिन उनकी अपील अब तक बेअसर नजर आ रही है । जिसके कारण सुरक्षा में तैनात अधिकारी नशे में तैनात होकर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं । सोचनीय विषय यह है कि जब रक्षक ही देश के रक्षक ही भक्षक हो जाए तो देश की जनता का हाल क्या होगा..?? 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live