बढ़ते अपराध पर रोक लगे वरना आंदोलन - सुरेंद्र
राजेश कुमार वर्मा
ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 19 अक्टूबर 2019 ) ।भाकपा माले ने ताजपुर प्रखंड एवं आसपास के क्षेत्रों में लगातार हो रहे हत्याकांड,बढ़ते अपराध की कड़े शब्दों में निंदा की है। इस आशय की जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने देते हुए कहा है कि प्रखंड के बाधी निवासी एवं जिला पार्षद मंजू देवी को अपराधियों ने शुक्रवार की रात्री गोली मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। शनिवार को दोपहर में अपराधियों ने मोरबा उत्तरी पंचायत वार्ड-9 निवासी पिता पप्पू ठाकुर एवं उनके पुत्र को घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। लगातार चोरी, छिनतई,लूट की घटना घट रही है,आमजन डरे- सहमे हैं और सुशासन की पुलिस प्रशासन मौन बनी बैठी है। अगर कानून - व्यवस्था जल्द सुधारा नहीं जाता है तो भाकपा माले आंदोलन करेगी।