मोतीपुर छठिआरी पोखर सह सब्जीमंडी घाट पर फायर ब्रिगेड की व्यवस्था जरूरी- ब्रहमदेव
छठ के दौरान घाटों पर बतौर स्वयंसेवक तैनात रहेंगे कार्यकर्ता - सुरेंद्र
राजेश कुमार वर्मा
ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार 28 अक्टूबर 2019 ) । महापर्व छठ को लेकर मोतीपुर छठीआरी पोखर,पांडे पोखर,चकहैदर हौदा पोखर,फतेहपुर,बाघी, आधारपुर,भेरोखड़ा,कस्बे आहर समेत प्रखंड के तमाम पोखरों से जलकुंभी, सेमार समेत अन्य जंगली पौधे हटाने,कचरा हटाने, चूना समेत अन्य सामग्री छिड़काव करने,पहुंचपथ को दुरूस्त करने की मांग को लेकर सोमवार को अखिल भारतीय किसान महासभा एवं भाकपा माले की संयुक्त टीम ने ताजपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक स्मार पत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किसान महासभा के प्रखंड सचिव ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने किया। टीम में राजदेव प्रसाद सिंह,संजय शर्मा,बासुदेव राय एवं आइसा के सुनील कुमार आदि भी साथ थे। बीडीओ को सौंपे स्मार पत्र में किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि मोतीपुर सब्जीमंडी स्थित छठीआरी पोखर समेत प्रखंड के अन्य पोखरों में भारी मात्रा में जंगली पौधे उगे हुए हैं। पोखरे में बहुतायत मात्रा में कचरा भी बिखरा पड़ा है। पानी बहुत ही गंदा है। ऐसी स्थिति में महापर्व छठ करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले की तरह इस बार भी प्रशासन पोखरे की सफाई कराकर चूना समेत अन्य कीटनाशक का छिड़काव कराकर पोखरे को पर्व करने लायक बनाए। भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि इससे पहले मोतीपुर सब्जीमंडी की दुकान में पटाखे से या शरारती तत्वों द्वारा आग लगा दिया गया था।इससे बड़ा नुकशान हुआ था।अतः छठ के दौरान मोतीपुर सब्जी मंडी में फायर ब्रिगेड की व्यवस्था भी की जाए। भाकपा माले नेता ने कहा कि छठ के दौरान आइसा,किसान महासभा,भाकपा माले के कार्यकर्ता प्रत्येक छठ घाटों पर बतौर स्वयंसेवक मौजूद रहकर व्रती की सेवा करेंगे साथ ही समस्या आने पर प्रशासन को सूचित करेंगे। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा