अमरदीप नारयण प्रसाद
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
समस्तीपुर जिला में लोकसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ लेकिन मतो का प्रतिशत काफी कम रहा और जिला के दो जगहों पर वोट का बहिष्कार भी किया गया जिसमें दोनों जगहों पर ग्रामीण का मांग था सड़क नही तो वोट नही और पूर्ण रूप से वोट का बहिष्कार किया गया।
सुबह से ही सभी बूथों पर मतदाओं में वोट के प्रति कोई दिलचस्पी देखने को नही मिला और सारा दिन छिटपुट मतदान होता रहा।
केलहुआरा में निर्धारित समय से लगभग 1 घंटे विलंब से मतदान शुरु हुआ ,जब अधिकारी से इस बात पर सवाल पूछा गया तो मशीन में गड़बड़ी की बात कही गई और बताया गया 6 बजे तक मतदान किया जाएगा।
कल्याणपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में मतो का प्रतिशत इस प्रकार रहा मूसेपुर पंचायत में 10 बजे तक 26.76 %वोट डाले गए है,अभी तक शांतिपूर्ण मतदान चल रही है।
कोल्हुआरा गांव गांव मे 7:30 बजे मतदान सुरु हुआ और 11 बजे तक 15.46 % मतदान हुआ।
मुक्तपुर हाई स्कूल में 1 बूथ पर 11:30 तक 25%वोट पड़े है।
2 बूथ पर 12 % वोट पड़े है।
कल्याणपुर प्रखंड के कुसैया मथुरापुर टोले में बूथ 54 पर 25.35 वोट डाले गए है बूथ 55 पर40% 12:30 बजे तक वोट डाले गए है।
गोपालपुर में बूथ संख्या 174,75,76 पर मतदान का % 36,30,49 मतदान पड़े है 3 बजे तक।अभी तक शांतिपूर्ण मतदान हुए है और प्रसासन के तरफ से पूरी मुस्तैदी से मतदान कराये जा रहे है।
समस्तीपुर के पंजाबी कॉलोनी में बूथ 151 पर 30.48% 152 पर 33.52% वोट डाले गए 4:45 तक। संध्या पांच बजे तक की मिली जानकारी के अनुसार कुल मतदान का प्रतिशत समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए हुए मतदान की 45 से 48 प्रतिशत अनुमानित है।