राजेश कुमार वर्मा संग सुरेश कु० राय
समस्तीपुर/मोरवा,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के प्रेरणा पुरुष थे भारत रत्न लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल। उक्त बातें करें गुरुवार को मोरवा दक्षिणी पंचायत के पंचायत सरकार भवन प्रांगण में गरुवार को आयोजित सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के नवनिर्मित प्रतिमा के अनावरण समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने। इस अवसर पर लोह पुरुष पटेल की 144 वीं जयंती समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने सरदार पटेल के द्वारा किसानों के हित में किए गए कामों को याद करते हुए राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार से सरदार पटेल की अधूरी योजनाओं को साकार करने की मांग की है। इसके साथ ही अन्य राज्यों की तरह बिहार के भी किसानों को ऋण माफ करने की मांग की गई। समारोह की अध्यक्षता छत्रपति पटेल विचार मंच के अध्यक्ष एवं जयंती समारोह के संयोजक जयकृष्ण राय ने की। इससे पूर्व मुख्य अतिथि बैद्यनाथ चौधरी(पशुपालक किसान सेवा संघ के संस्थापक अध्यक्ष) प्रोफेसर भूपेंद्र प्रसाद यादव (पशुपालक किसान सेवा संघ के अभियान समिति के संयोजक), रामश्रेष्ठ ठाकुर, सरपंच अरविंद कुमार राय, जदयू प्रखंड अध्यक्ष जयकृष्ण राय, हरिकांत राय, विश्वनाथ राय ,मदन प्रसाद राय एवं सुधीर कुमार राय ने संयुक्त रुप से सरदार वल्लभभाई पटेल की नवनिर्मित प्रतिमा का अनावरण किया। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ एवं रूपम कुमारी के स्वागत गान के साथ समारोह का शुभारंभ किया गया। सुधीर कुमार राय ने समारोह का संचालन किया। समारोह को हरी रजक, धनिक लाल राम, संतोष यादव, लाल बाबू सिंह कुशवाहा, रंजीत कुमार चौधरी, कृष्णदेव राय,हरिकांत राय,रामानंद राय,बिश्वनाथ राय,कृष्णदेव राय,देवेंद्र प्रसाद राय आदि ने संबोधित किया। मौके पर रामपुकार भगत,राजकुमार राय,बीरेन्द्र कुमार राय,पंकज पोद्दार,मुखिया संतोष कुमार सहित मोरवा विधानसभा सहित संपूर्ण जिले के गणमान्य लोग उपस्थित थे।