राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर जिले के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत जलालपुर स्थित माँ शारदे साइंस स्टडी सेन्टर में मेघा टेस्ट का आयोजन किया किया गया। डॉ घनश्याम ने इस कार्यक्रम को दीप जलाकर उद्घाटन किया । इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम विजेता प्रिंसी कुमारी को साइकिल दिया गया, वहीं द्वितीय विजेता श्रवण कुमार को हाथ घड़ी से पुरस्कृत किया गया, इसके अलावा तृतीय विजेता उदय चंद्र कुमार को पाणडुलंम घड़ी से पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर डॉ लक्ष्मण यादव, प्रो० सूर्यप्रताप , डॉ अक्सा बनो, छात्रसंघ अध्यक्ष सरोज कुमार,संस्थान के शिक्षक दिनेश प्रसाद राय, दिग्विजय कुमार, निखिल कुमार, मोहम्मद अरमान, रविंद्र प्रसाद, बबलू कुमार,उदय कुमार इत्यादि लोग मौजूद थे ।