राजेश कुमार वर्मा संग संजय कुमार
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । सोमवार को समस्तीपुर (सु) लोकसभा उपनिर्वाचन हेतु हुए मतदान के बाद 24 अक्टूबर को सुबह 08 से समाप्ति तक मतगणना की जाएगी, जिसके लिए प्रशासन ने चाक-चौबन्द व्यवस्था कर रखी है। जितवारपुर स्थित समस्तीपुर कॉलेज को मतगणना केंद्र के रूप में परवर्तित कर उसे सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया गया है। मुख्य सड़क पर यातायात में कोई विघ्न न पड़े इसके लिए अस्थायी गेट एवं पार्किंग की भी व्यवस्था की गयी है। मतगणना कार्य में प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों को कार्मिक कोषांग द्वारा प्रवेश पत्र भी निर्गत कराया जा रहा है। पूरे मतगणना प्रक्रिया को 03 खंडों में विभाजित कर नामित पदाधिकारियों को जिम्मा सौंप दिया गया है।