समस्तीपुर में आयोजन की शुरुआत करनेवाले 95 वर्षीय झुम्मनलाल तनेजा किए गए सम्मानित
राजेश कुमार वर्मा/संजय कुमार
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । दस दिनों तक चलनेवाले दशहरा पर्व का समापन रावण के पुतले में आग लगाकर किया गया। इस दफा लगातार 65वें वर्ष भी जिला का मुख्य समारोह, समस्तीपुर जिला दशहरा कमिटी द्वारा जितवारपुर स्थित हाउसिंग बोर्ड मैदान में आयोजित किया गया था, जहां लाखों दर्शनार्थियों की उपस्थिति में लगभग 55 फिट के रावण को बाल रूप में आए राम-लक्ष्मण की जोड़ी ने अपने बाणों से अग्नि के हवाले किया। पंजाबी कॉलोनी से निकली भगवान राम की रथयात्रा शहर का परिभ्रमण करते हुई जितवारपुर पहुंची, जहां सर्वप्रथम हनुमान ने लंका-दहन किया, तत्पश्चात दो राक्षस रूपी सुरक्षा प्रहरी के पुतले को आग लगाने के बाद 50 फिट के कुंभकर्ण और 40 फिट के मेघनाद को अग्नि के हवाले किया गया, फिर अंत में रावण की बारी आयी, भारी भीड़ और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच अंततः रावण के विध्वंस के साथ, बुराई पर अच्छाई के प्रतीक दशहरा पर्व का समापन हो गया। इससे पहले मुख्य समारोह स्थल पर ही आयोजित कार्यक्रम में दशहरा कमिटी के अध्यक्ष बलराज बवेजा, सचिव मुकेश कटारिया, दीपक कुमार, किशनलाल कथुरिया, जीवनलाल कटारिया, हरिओम कटारिया, नवल कटारिया, विनोद तनेजा, संजय पावा आदि अन्य सदस्यों के संयुक्त तत्वावधान में सर्वप्रथम इस आयोजन की आधारशिला रखनेवाले 95 वर्षीय झुम्मनलाल तनेजा को सम्मानित किया गया, तत्पश्चात कई आगत अतिथि जिनमे राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, विधायक अखतरुल इस्लाम शाहीन, नगर परिषद के सभापति तारकेश्वरनाथ गुप्ता, उपसभापति शारिकरहमान लवली, बीजेपी जिलाध्यक्ष रामसुमिरन सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल सिंह, मुफ़स्सिल थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य के साथ कई अन्य लोग शामिल थे, को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। आयोजनकर्ताओं के अनुसार इस दफा रावण वध को देखने लगभग 02 लाख लोग आए। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा