राजेश कुमार वर्मा संग अमित कुमार
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर जिलान्तर्गत
पटोरी प्रखंड के चकसाहो पंचायत में कबड्डी प्रीमियर लीग का आयोजन शुभम झा के द्वरा किया गया । इस प्रीमियर लीग मैच के मुख्य अतिथि एंव उद्घाटनकर्ता मोहिउद्दीन नगर विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी राजेश कुमार सिंह जी ने किया ।
इस प्रीमियर लीग मैच का पहला मैच पटोरी एवम चकलालशाही(बरुणा)के बीच खेला गया जिसमें पटोरी की टीम विजयी हुई। उत्कृष्ट खेल के लिये पटोरी के सौरभ कुमार को मुख्य अतिथि राजेश सिंह के द्वारा मेडल देकर पुरस्कृत किया गया । मौके पर विमलेश झा,मुगल जी, रवीश कुमार, अंजनी कुमार, बहादुर सिंह,धीरज साह,.ब्रजेश कुमार, रजनीश पोद्दार, आदर्श, सत्यम, विजय, अविनाश आदि उपस्थित थे।