अपराध के खबरें

संघर्ष एवं कई बाधाओं के बावजूद जातक अपने लक्ष्य तक पहुंच जाने में सफल होता है : ज्योतिष पंकज झा शास्त्री


हाथो में यदि मंगल पर्वत का झुकाव शुक्र क्षेत्र की ओर होता है तो यह निश्चित समझ लेना चाहिए कि उस जातक में सद्गुणों की अपेक्षा विशेष दुर्गुण ही होंगे

राजेश कुमार वर्मा

दरभंगा/मधुबनी, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । ज्योतिष पंकज झा शास्त्री जी के विचार से अपने हाथो में यदि मंगल पर्वत का झुकाव शुक्र क्षेत्र की ओर होता है तो यह निश्चित समझ लेना चाहिए कि उस जातक में सद्गुणों की अपेक्षा विशेष दुर्गुण ही होंगे। वैसे मंगल के दो क्षेत्र होते है प्रथम हथेली में बुध पर्वत एवं हृदय रेखा के नीचे और चन्द्र पर्वत के ऊपर मंगल का स्थान है। द्वितीय मंगल पर्वत वृहस्पति पर्वत के नीचे होता है जहां से जीवन रेखा की प्रारंभ होती है। यह जीवन रेखा के अंदर और शुक्र पर्वत की समाप्ति पर होता है। ऐसे में देखा गया है कि मंगल प्रधान जातक साहसी, निडर तथा शक्तिशाली होते है। जिनके हाथों में मंगल पर्वत बलवान होता है वे जातक प्रभूत्वकांक्षी , परिश्रम के कार्यों में दक्ष और लड़ाई झगड़े में उत्साही होते है। यह भी देखा गया है कि धिरजता तथा साहस इनका प्रधान गुण है। ऐसे जातक ज्यादातर चंचल प्रकृति के सैनिक होते है। यदि मंगल पर्वत पर आडी-तिरछी रेखाएं हो और उनसे जाल सा बन गया हो तो यह कहना उचित होगा कि निश्चय ही उसकी मृत्यु किसी दुर्घटना के फलस्वरूप होती है। मंगल का पर्वत यदि अशुभ, निर्बल हो तो ऐसे व्यक्ति को तीव्र ज्वर, पित विकार, शस्त्र, शत्रु, चोर व राजा से भय प्राप्त होता है, रक्त विकार से पीड़ा होती है। मंगल पर्वत अच्छी तरह से विकसित हो तो साथ ही हथेली का रंग लालिमा लिए हो तो ऐसे जातक निश्चित ही कोई ऊंचा पद प्राप्त करता है इसमें तनिक भी संदेह नही है। संघर्ष एवं कई बाधाओं के बावजूद जातक अपने लक्ष्य तक पहुंच जाने में सफल होता है। मंगल पर्वत बहुत अधिक ऊंचा होने से जातक दुराचारी, अकारण क्रोधी, समाज विरोधी और निर्दई होता है, ऐसे जातक में सहन शक्ति की कमी देखी जाती है।, नास्तिक भी होता है। यह अपने जिद के कारण दूसरों से बात मनवाने के आदि होते है जो अपना और दूसरों को भी नुकसान पहुंचा सकते है। इस तरह के जातक को बजरंगवाली को प्रत्येक मंगल वार को चमेली का तेल अर्पण करना चाहिए।
पंकज झा शास्त्री

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live