राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय )। लोकसभा उपचुनाव १९ में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । समस्तीपुर
जिला प्रशासन के स्वीप कोषांग के द्वारा पटेल मैदान में रंगोली प्रतियोगिता सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें लक्ष्मण कुमार के द्वारा कथक नृत्य एवं म्यूजिक आर्ट कॉलेज एवं युवा कल श्रम के बच्चों के द्वारा समूह नृत्य जिसके बोल थे "जागो, जागो" "जागो जागो, देश के मतदाता इस नृत्य को देखकर सभी दर्शकों में मतदान के प्रति उमंग आ गई । वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद आओ मतदान करें पर दीपोत्सव कार्यक्रम किया गया। जिसमें सामाजिक सुरक्षा सह नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग की गायत्री कुमारी एवं पीसी केशव कुणाल एवं अन्य पदाधिकारी गण के द्वारा दीपोत्सव कार्यक्रम में दीप जला के शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र, युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय स्वयंसेवक ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । दीपोत्सव कार्यक्रम में आदर्श विद्या निकेतन के बच्चों ने इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभाई । रंगोली प्रतियोगिता में राज पब्लिक स्कूल प्रथम स्थान, आदर्श विद्या निकेतन द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान पर आकृति राज रहे । उपरोक्त जानकारी लक्ष्मण कुमार आर्टिस्ट ने दूरभाष पर पत्रकारों को दिया।