राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । स्थानीय स्टेशन चौक स्थित गांधी स्मारक परिसर में देश के प्रथम गृहमंत्री लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के साथ ही देश के महिला प्रधानमंत्री की जयंती गांधी स्मारक समिति के तत्वावधान में मनाई गई । उक्त जयंती समारोह की अध्यक्षता प्रो० (डॉ०) नरेश कुमार "विकल" ने किया । इस मौके पर अध्यक्षता कर रहें श्री विकल ने कहा की लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को एक महान स्वाधीनता सेनानी, भारतीय एकता एंव अखंडता का प्रतीक बताया । इसके साथ ही पूर्व महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शहादत दिवस पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। वहीं सभा का संचालन डॉ० रामदेव महतो ने किया । इस मौके पर "भारतीय एकता एंव अखंडता" विषय पर एक संगोष्ठी किया गया। उक्त मौके पर सुबोध नाथ मिश्र, जितेंद्र प्रसाद सिंह"चंदेल" विनय कृष्ण, नरेन्द्र किशोर सिन्हा, चंदेश्वर राय , धर्मेंद्र सिंह, राजकुमार राय, सुभाष पंडित, ब्रजेश विकल इत्यादि ने संबोधित करते हुए कहा कि लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल को स्वतंत्र भारत के एकीकरण में उनकी महत्ती भूमिका की विस्तारपूर्वक चर्चा किया । इसके साथ ही स्व० इंदिरा गांधी को नमन करते हुए कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए शहादत प्रधान थी ।