राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय)। समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के समस्तीपुर - ताजपुर सड़क मार्ग के दूधपुरा गाने के निकट बलभद्रपुर दुधपुरा निवासी राम लखन पाल 62 वर्षीय को चौक से अपने घर वापस आने के दरमियान समस्तीपुर से बाजोपुर जेल चौक की तरफ जा रही मुफस्सिल थाना समस्तीपुर की पुलिस वाहन संख्या बीआर 33 एम 9177 के चालक ने जोरदार तरीके से साइकिल सवार को धक्का मार दिया और वह फुटबॉल की तरह उड़ गए । जिसके कारण उनके दाहिने हाथ एवं बाएं पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए इसके साथ ही सर पर भी गंभीर चोटें आई हैं । स्थानीय लोगों ने जबरदस्ती जब पुलिस की गाड़ी को रोक लिया तो आनन-फानन में पुलिस कर्मियों द्वारा उसी वाहन पर घायल राम लखन पाल को लादकर सदर अस्पताल में लाकर इलाज हेतु छोड़कर वाहन लेकर फरार हो गए और मुफस्सिल थाना पर जाकर वाहन को खड़ा कर वहां से भी ड्राइवर फरार हो गए ताज्जुब की बात है कि अगर यही घटना आम जनता के साथ होती तो वाहन सहित चालक पर मुकदमा दर्ज किया जाता है । वहीं जब पुलिस प्रशासन की वाहन द्वारा ऐसी घटना घटती है तो इसे लीपापोती करने के चक्कर में लग जाते हैं अब देखना यह के राम लखन पाल के टूटे पैर सही हो पाते हैं या नहीं और उन्हें उचित न्याय मिल पाता है या नहीं ऐ चर्चा का विषय बन गया है।