अपराध के खबरें

माले कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस उम्मीदवार के साथ जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं से जिताने की कि अपील


 एनडीए उम्मीदवार को हराने में पूरी ताकत लगायेगी माले- सुरेंद्र

 राजेश कुमार वर्मा

ताजपुर,समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 10 अक्टूबर19 ) । वादा करके मोदी सरकार रोजगार, कालाधन, महंगाई, भ्रष्टाचार, विकास जैसे मुद्दे से भाग खड़ी हुई।इसे लेकर जब देशव्यापी आंदोलन से सरकार घीर गई तो जनता का ध्यान भटकाने और विरोधियों पर दमन चलाने को लेकर मॉब लींचींग, सांप्रदायिकता, सरकारी संस्थानों का निजीकरण, फर्जी इनकाउंटर, अरबन नक्सली,लव जेहाद, आतंकवाद जैसे घटनाओं का सहारा लेकर जनता पर दमन चलाने लगी। ऐसी सरकार के समस्तीपुर लोक सभा क्षेत्र के एनडीए उम्मीदवार प्रिंस पासवान को हराने में भाकपा माले कार्यकर्ता अपने जी जान लगा देंगे। उक्त बातें गुरूवार को कांग्रेस उम्मीदवार डा० अशोक कुमार राम के ताजपुर पंचायत भ्रमण के दौरान मोतीपुर वार्ड-10 में मतदाताओं को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा। तत्पश्चात भाकपा माले कार्यकताओं ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, संजय शर्मा,बासुदेव राय, विजय कुमार, आशिफ होदा, नौशाद तौहीदी,मो० एजाज आदि के साथ आधारपुर, भेरोखरा, शाहपुर बधौनी, बाधी, आधारपुर में उम्मीदवार डा० अशोक कुमार राम के साथ सधन जनसंपर्क अभियान चलाकर कांग्रेस उम्मीदवार को भारी मतों से जीताने की अपील आमजनों से की। पुनः सामुदायिक भवन पर भी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर विधायक अख्तर इशलाम शाहीन,अबू तमीम, चंद्रकला ठाकुर, विनोद राय, अजय दास आदि थे। लोगों ने माला एवं पाग पहनाकर उम्मीदवार एवं अन्य आगंतुकों को सम्मानित किया। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live