अपराध के खबरें

भाजपा युवार्मोर्चा के जिला मंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री को दिया ज्ञापन



राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर प्रखण्ड के पुनास पंचायत स्थित ग्राम जगतसिंहपुर के स्वास्थ्य उपकेंन्द की लचर स्थिति को लेकर भाजपा युवा र्मोर्चा के जिला मंत्री रौनक कुमार ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पान्डे को एक ज्ञापन देकर स्वास्थ्य केन्द्र की गिरती व्यवस्था से अवगत कराया । ज्ञापन के माध्यम से कहां की पुनास पंचायत में इतनी घनी आबादी के बावजूद मरीजों के लिए स्वास्थ्य उपकेंद्र पर समुचित व्यवस्था नहीं है यह सिर्फ नाम मात्र का ही रह गया है, ना मरीज की बैठने की व्यवस्था है ना कर्मचारी ना डॉक्टर ना सहायक, कोई भी क्रर्मी उपस्थित नही रहते ,तीन चार माह मे एक बार ही यह स्वास्थ्य उपकेन्द्र खुला देखने को मिलता है ,यहाँ तक की आशा व सहायक नर्स भी नही रहती है,अपने घर मे आराम फरमाती है ,गरीब व असहाय मरीज को इलाज जिला मुख्यालय जाने को विवश है । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live