रोहित दत्ता
सीतामढ़ी जिला के बैरगनिया थाना क्षेत्र के पताही-बहीरी गांव के प्रतिमा विसर्जन जुलूस में महिलाओं और युवतियों के साथ जबरन डांस करने के विवाद में दो गुटों के बीच जम कर पथराव के दौरान स्थिति नियंत्रण को गई पुलिस पर ही असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया.
इस दौरान उग्र भीड़ ने सर्किल इंस्पेक्टर अनिल कुमार शर्मा और हवलदार वीरमुनेश्वर उरांव की पिटाई कर दी। उग्र भीड़ ने पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी जम कर लाठियां भांजी. पुलिसिया लाठीचार्ज में भी दर्जनों लोग जख्मी हो गए.जख्मी इंस्पेक्टर और हवलदार का इलाज स्थानीय निजी अस्पताल में जारी है जबकि लाठीचार्ज में जख्मी लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद इलाके में तनाव है. बड़ी संख्या में सशस्त्र बल को तैनात कर दिया गया है. जख्मी इंस्पेक्टर शर्मा ने बताया कि बुधवार की शाम जमुआ और मड़पा बाजार आदि इलाकों की प्रतिमा विसर्जन जुलूस की निगरानी करते हुए पताही-बहीरी गांव पहुंचे थे. यहां जुलूस के दौरान महिलाएं और युवतियां डांस कर रही थी. इसी बीच कुछ मनचले युवक भी वहां पहुंच कर डांस करने लगे। महिलाओं के विरोध के बाद लोग दो गुट में बंट गए. एक-दूसरे पर पत्थर फेंकने लगे.स्थिति नियंत्रित करने के लिए वे हवलदार समेत पुलिस कर्मियों के साथ आगे बढ़े तो भीड़ पर उन पर भी पथराव कर दिया. इससे वे और हवलदार जख्मी हो गए. अन्य कई पुलिस कर्मियों को भी चोटें आई. लिहाजा पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ी.