राजेश कुमार वर्मा/अमित कुमार
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के चकसाहो पंचायत के फतेहपुर निवासी रघुनि राय के पुत्र राजन कुमार को देर शाम घर के सामने ही चाक़ू मार घायल कर दिया गया हैं। प्राथमिकी के आधार चकसाहो के दुमदुम्मा निवासी शंकर महतो के पुत्र अशोक कुमार ने शराब पीकर राजन कुमार के पेट मे चाकू मारकर घायल कर दिया हैं। सूचना मिलने पर पटोरी पुलिस ने शराब के नशे में अशोक कुमार को गिरप्तार कर जेल भेज दिया। विस्तृत छानबीन की जा रही हैं । समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा