अपराध के खबरें

आई टी आई कार्यकर्ता के द्वारा नेहरू युवा केन्द्र संगठन बिहार पटना के राज्य निदेशक डाo कुमारी ज्योत्सना पर लगाया कर्मचारियों से मिलकर भ्रष्टाचार में लिप्त रहने का आरोप



नेहरू युवा केन्द्र समस्तीपुर में लाखों रुपये घोटाले की मामला लोक सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के माध्यम से हुआ उजागर

प्रधानमंत्री ने अपर सचिव अमबुज कुमार शर्मा को जांच कमिटी बनाकर जांच करने का दिया निर्देश

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । नव विकास दीप वारिसनगर , समस्तीपुर के महासचिव सहः आर टी आई कार्यकर्ता के द्वारा नेहरू युवा केन्द्र संगठन बिहार पटना के राज्य निदेशक डाॅ० कुमारी ज्योत्सना एंव कार्यालय के अधीनस्थ कर्मचारी के मिली भगत से वर्ष 2019 - 20 में बाल श्रम उन्मूलन कार्यक्रम जो यूनिसेफ के द्वारा प्रदत्त है। यह कार्यक्रम बिहार के 13(तेरह) जिलों के युवाओं को बाल श्रम उन्मूलन के क्षेत्रों मे कार्य करने हेतू यूनिसेफ द्वारा नेहरू युवा केन्द्र संगठन बिहार पटना को पर्याप्त राशि आवंटित कि गई थी। जिस राशि को राज्य निदेशक एवं अधीनस्थ कर्मचारी के द्वारा व्यापक भ्रष्टाचार, लुट खसोट, एवं अनियमितता की गई है।जिसकी शिक़ायत दिनांक 06/07/19 को माननीय प्रधानमंत्री जी (भारत सरकार), मंत्री युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार, सचिव युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार,महानिदेशक नेहरू युवा केन्द्र संगठन नई दिल्ली, निदेशक सीoबीoआईo केन्द्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार, इत्यादि विभागों को पत्र के माध्यम से शिकायत पत्र भेजी गई थी। इनके शिक़ायत पत्र पर माननीय प्रधानमंत्री जी ने जांच हेतू अपर सचिव श्री अमबुज कुमार शर्मा को जांच कमिटी बनाकर जांच करने का निर्देश दिया गया है।ज्ञातव्य हो की आरo टीoआईo कार्यकर्ता राजीव कुमार सिंह ने एक तरफ़ जहाँ नेहरू युवा केन्द्र संगठन बिहार पटना के द्वारा बाल श्रम उन्मूलन कार्यक्रम में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत की है।वहीं दुसरी ओर समस्तीपुर में नेहरू युवा केन्द्र समस्तीपुर में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों के चयन मे लेखालिपिक सहः टंकण एवं चयन समिति के सदस्य जिसमें जिला पदाधिकारी द्वारा (नामित सदस्य ) को छोड़कर सभी सदस्यों के मिली भगत से पैसों का लेन देन कर महाविद्यालय में पढ़ रहे छात्र छात्राओं एवं अपने करीबी लोगों का चयन किया गया है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा आदेश दी गई थी की जितने भी आवेदक इस चयन हेतु शिक़ायत किये हैं।उस शिक़ायत पत्र के आलोक मे जांच किये जाऐंगे। परन्तु नेहरु युवा केन्द्र समस्तीपुर के लेखालिपिक सहः टंकण द्वारा राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों को योगदान भी कराया गया है।साथ ही जो राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक किसी कार्यक्रम मे उपस्थित नही होते हैं उसे पत्र के माध्यम से स्पष्टीकरण भी पुछी गई है।लेखालिपिक सहः टंकण जिलाधिकारी महोदय के आदेशों की भी अनदेखी कर रहे हैं।वर्ष 2016-17,2017-18,2018-19 मे कार्यक्रमों की राशि का व्यापक रुप से बंदरबाट नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक एवं लेखालिपिक के द्वारा करने का मामला लोक सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के माध्यम से उजागर हुआ है।नेहरू युवा केन्द्र समस्तीपुर द्वारा जितने भी कार्यक्रम किये हैं उसमे 60%भाऊचर गलत पाया गया है।लेखालिपिक सहः टंकण ने अपने परिवार के सदस्यों के नाम पे कार्यक्रम का आयोजन करा कर साथ ही फर्जी बिल भाऊचर को लगाकर सरकार की राशि का व्यापक रुप से घोटाला किया है।साथ ही पुर्व राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवको को कार्यक्रम देकर लेखालिपिक द्वारा कार्यक्रम की आधा राशि लेने का आरोप भी पुर्व राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों द्वारा लगाया जा चुका है।बताते चलें कि नेहरू युवा केन्द्र के पदेन अध्यक्ष जिलाधिकारी महोदय होते हैं पर उनको कोई जानकारी नहीं दी जाती है और नेहरू युवा केन्द्र के कर्मचारियों द्वारा कहा जाता है कि सब जिलाधिकारी महोदय के निर्देश से होता है।नव विकास दीप वारिसनगर , समस्तीपुर के महासचिव ने सभी सामाजिक संगठनों एवं राजनीतिक दलों से अपील किया है की भ्रष्टाचार के इस लड़ाई मे एकजुट होकर नेहरू युवा केन्द्र संगठन को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का कार्य करने की ओर अग्रसर हो ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live