राजेश कुमार वर्मा संग अमित कुमार
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर
जिले के पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के स्थानीय जीo एमo आरo डी कॉलेज मोहनपुर समस्तीपुर में एनoएसoएस इकाई के तत्वाधान में राष्ट्रीय पोषण माह का समापन किया गया।। इस अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसका संचालक कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ० लक्ष्मण यादव व अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉo घनश्याम राय ने किया।
विगत एक महीने (1 सितंबर से 30 सितंबर 2019) के क्रियाकलापों जो कि गोद लिए हुए गांव चिमनी टोला, व इसके आस-पास के मोहल्ले पुरवारी टोला,सुंदर टोला , पत्थर घाट, पटेल चौक इत्यादि टोले व मोहल्लों में एनoएसoएस स्वयंसेवकों द्वारा जन जागरूकता व पोषण के समुचित जानकारी का विस्तार से वर्णन किया गया। स्वयंसेवकों के इस प्रशंसनीय , श्रमशीलता, लग्न शीलता व समाजोपयोगी विशेष कार्य के लिए प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम राय, प्रोफेसर रामागर प्रसाद ,डॉक्टर संतोष कुमार, प्रोफेसर दिनेश प्रसाद, श्री रामदयाल है एवं नवनियुक्त शिक्षक डॉo सत्यप्रताप (हिंदी विभाग) ने बधाई दिया। इस मौके पर स्वयंसेवकों साजन कुमार सिंह ,उदय कुमार झा, अजय कुमार, सोनू कुमार, विश्वजीत कुमार ,राहुल कुमार ,बिंदु कुमारी, मनोरमा कुमारी, यशवंत कुमार इत्यादि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन डॉ० लक्ष्मण यादव ने किया।
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर
जिले के पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के स्थानीय जीo एमo आरo डी कॉलेज मोहनपुर समस्तीपुर में एनoएसoएस इकाई के तत्वाधान में राष्ट्रीय पोषण माह का समापन किया गया।। इस अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसका संचालक कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ० लक्ष्मण यादव व अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉo घनश्याम राय ने किया।
विगत एक महीने (1 सितंबर से 30 सितंबर 2019) के क्रियाकलापों जो कि गोद लिए हुए गांव चिमनी टोला, व इसके आस-पास के मोहल्ले पुरवारी टोला,सुंदर टोला , पत्थर घाट, पटेल चौक इत्यादि टोले व मोहल्लों में एनoएसoएस स्वयंसेवकों द्वारा जन जागरूकता व पोषण के समुचित जानकारी का विस्तार से वर्णन किया गया। स्वयंसेवकों के इस प्रशंसनीय , श्रमशीलता, लग्न शीलता व समाजोपयोगी विशेष कार्य के लिए प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम राय, प्रोफेसर रामागर प्रसाद ,डॉक्टर संतोष कुमार, प्रोफेसर दिनेश प्रसाद, श्री रामदयाल है एवं नवनियुक्त शिक्षक डॉo सत्यप्रताप (हिंदी विभाग) ने बधाई दिया। इस मौके पर स्वयंसेवकों साजन कुमार सिंह ,उदय कुमार झा, अजय कुमार, सोनू कुमार, विश्वजीत कुमार ,राहुल कुमार ,बिंदु कुमारी, मनोरमा कुमारी, यशवंत कुमार इत्यादि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन डॉ० लक्ष्मण यादव ने किया।