अपराध के खबरें

नीतीश कुमार ने सत्‍ता के लिए Secularism एवं Socialism के साथ छल किया - शाहीन


 राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय )। आज दिनांक -10.10.19 को महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी डाo अशोक कुमार के समर्थन में महागठबंधन के नेताओ ने अपने प्रत्याशी डाo अशोक कुमार के साथ ताजपुर प्रखंड के आधारपुर, बाघी , भैरोखरा , ताजपुर तथा बघौनी पंचायत में "जनसम्पर्क अभियान " चलाया तथा कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने का आग्रह किया l 
 स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने जनसम्पर्क के दौरान कहा कि नीतीश कुमार ने सत्‍ता के लिए Secularism एवं Socialism के साथ छल किया है।
उन्होंने कहा कि हमारी समावेशी राजनीति के लिए धर्मनिरपेक्षता एवं समाजवाद एक जीवनपर्यन्त प्रतिबद्धता है लेकिन नीतीश जी ने कुर्सी के लिए सदा इस विचार के साथ छल किया है।जद यू तथा लोजपा ने बिहार में BJP व RSS को पैर जमाने में मदद कर राज्‍य में धर्मनिरपेक्ष एवं समाजवादी राजनीति को खतरे में डाल दिया है।
श्री शाहीन ने कहा कि बिहार की लचर कानून व्यवस्था अब मरणासन्न अवस्था में पहुंच चुकी है l बिहार में हत्या, अपहरण, बलात्कार, फिरौती, रंगदारी और हर तरह के काले कारनामे सत्ता संरक्षण में फल-फूल रहे हैं l इस भयावह माहौल में आम आदमी सहम सहम कर अपनी जान बचाते गुजर बसर करने को विवश है l
 समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि इस बार का लोकसभा उपचुनाव स्थानीय बनाम बाहरी है l इस बार समस्तीपुर की जनता शासक नहीं सेवक को चुनेगी । विधायक ने कहा कि क्षेत्र की जनता से मिल रहे अपार जन समर्थन को देखते हुए लगता है कि इस बार यहां की जनता शासक नहीं सेवक चुनेगी तथा ऐसा लग रहा है कि समस्तीपुर की मतदाता समस्तीपुर के बेटा को ही समस्तीपुर का सांसद चुनेगी l क्षेत्र की जनता आशा भरी निगाहो से डाo अशोक कुमार को देख रही है l
मौके पर प्रत्याशी डाo अशोक कुमार , पूर्व विधायक चन्द्रबली ठाकुर तथा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोo अबू तमीम सहित महागठबंधन के प्रमुख नेतागण भी मौजूद थे l समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live