राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । 25-26 नवंबर की मध्यरात्रि कल्याणपुर थानान्तर्गत कल्याणपुर चौक स्थित भवानी ट्रेडर्स में एमआई मोबाइल कंपनी के शो रूम में चोरी की घटना का उदभेदन प्रशासन ने कर लिया है। शुक्रवार को एसपी विकाश वर्मन ने एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर जानकारी दिया की उक्त घटना के आलोक में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रीतिश कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर न केवल सामान की बरामदगी की, अपितु कांड में शामिल छह अपराधियों को भी गिरफ्तार किया। सभी अपराधी दरभंगा जिले के हैं। अपराधकर्मी आशु कुमार, कृष्ण मोहन सहनी, रोहित कुमार, अमर कुमार उर्फ मिरिन्डा, रोहित सहनी, एवं अरुण सहनी को यामहा मोटरसाइकल, एक ऑटो, 37 मोबाइल, 01 टैब, 02 लैपटॉप एवं 01 चार्जर के साथ गिरफ्तार किया गया। विशेष टीम में पुलिस निरीक्षक संजय कुमार, मुफ़स्सिल थानाध्यक्ष विक्रम आचार्या, पुलिस अवर निरीक्षक कमल राम, सिपाही अखिलेश कुमार आदि शामिल थे। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा