राजेश कुमार वर्मा संग ठाकुर वरुण कुमार
कल्याणपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर जिला अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के वासुदेव पुर पंचायत के बासुदेवपुर घाट पर "कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्थान मेला समिति, वासुदेव धाम" के तत्वाधान में स्थानीय विधायक सह बिहार राज्य के योजना मंत्री महेश्वर हजारी के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर तत्पश्चात फीता काटकर "श्री श्री 108 कार्तिक गंगा स्नान मेला" का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में हजारों ग्रामीणों ने अपनी सहभागिता दिखाई तथा स्थानीय विधायक ने उच्चतम न्यायालय के अयोध्या मामले के फैसले को लेकर उत्सुकता जाहिर कर इस मेले से अयोध्या मामले का संपर्क साधते हुए कहा कि आज का दिन बहुत ही शुभ है क्योंकि इस दिन सालों से लंबित रामलला के जन्म भूमि को लेकर विवादित भूमि के फैसले को उच्चतम न्यायालय ने जो ऐतिहासिक फैसला दिया है उससे सभी पक्षों के लोग संतुष्ट है तथा गंगा मां अति शीघ्र अयोध्या में रामलला का मंदिर देखने के लिए उत्सुक हैं ऐसा यहां के स्थानीय विधायक सह योजना मंत्री ने बताया। वहीं इस मेले के संबंध में वासुदेव धाम के मेला संयोजक श्री रामनंदन झा ने गंगा स्नान के महत्व को बताया तो स्थानीय मुखिया चंद्रगुप्त शर्मा ने इस मेले को समय के साथ और आगे तथा सहुलियत भरा बनाने का आश्वासन दिया है।