राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी संघ की जिला स्तरीय बैठक में 11 नवम्बर को घेरा डालों डेरा डालों कार्यक्रम करने का लिया गया निर्णय ।
स्थानीय समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी संघ की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें सर्वसम्मति से विभिन्न मांगों को लेकर 11 नवम्बर 19 को घेरा डालों डेरा डालों कार्यक्रम करने का लिया गया निर्णय ।
उक्त बैठक में प्रक्षेत्र के मंत्री विनय कुमार झा, संरक्षक मोहम्मद शमशाद अली, संयुक्त सचिव प्रमोद कुमार के साथ ही उपाध्यक्ष सुरेश सिंह सहित जिला स्तर के अधिकारियों ने सामूहिक रुप से अध्यक्षता किया । वहीं मंच का संचालन जिला सचिव रामभरोस शर्मा ने किया । उक्त बैठक को समस्तीपुर के 12 महाविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने संबोधित किया । बैठक में सम्मानित कार्यकर्ताओं ने पूर्व की भांति प्रक्षेत्र के द्वारा विगत 27 सितंबर 19 के आलोक में लिए गए निर्णय के अनुसार ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा में दिनांक 11 नवंबर 19 रोज सोमवार को "घेरा डालो डेरा डालो" कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया गया । वहीं कुलपति द्वारा 11 सूत्री मांगों को नहीं मानने पर ऐसा किया गया है । विगत वर्ष 2016 - 17 का शिक्षकों का बकाया एरियर का भुगतान नहीं मिलने पर कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है । उन्होंने सामूहिक रूप से कहा है कि एलियर नहीं देने पर मांग की पूर्ति नहीं होने पर "घेरा डालो डेरा डालो" कार्यक्रम अनवरत जारी रखेंगे । इस कार्यक्रम में अवकाश प्राप्त अनुकंपा पाल्य कार्यरत कर्मचारी इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया । उपरोक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी सुरेश सिंह ने पत्रकारों को दिया है ।