राजेश कुमार वर्मा संग रवि कुमार
नालंदा,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । नालंदा के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जहां नदी में डूबने से चार बच्चियों की मौत हो गई वही सड़क दुर्घटना में 13 लोग जख्मी हो गए । पहली घटना पावापुरी थाना इलाके के घोषरावां गांव में घटी जहां कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर सकरी नदी में स्नान करने गयी तीन नाबालिग बच्चियों की डूबने से मौत हो गई । ग्रामीणों के सहयोग से एसडीआरएफ की टीम ने तीनों का शव को बरामद को नदी से बाहर निकाला । मृतकों में दो सगी बहन है नदी में 5 -6 महिला एव युवती को ग्रामीणों ने डूबने से बचाया । मृतकों में घोसरावा गांव के अजय सिंह की पुत्री अंशु कुमारी (17)सोनम कुमारी(15) दीपू सिंह की पुत्री प्रीति कुमारी(17) शामिल है ।
ग्रामीणों का कहना है कि बालू का अवैध उत्खनन के कारण नदी घाट में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं जो आज जानलेवा साबित हुआ | ग्रामीण अवैध बालू उत्खनन करने वालो पर कार्रवाई की मांग की | इधर तीनो की मौत के बाद बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और सांसद कौशलेन्द्र कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए इस घटना पर लोगो को एहतियात बरतने की अपील की | दूसरी घटना नूरसराय में घटी जहां पोखर में दीपदान के दौरान तालाब में डूबने से किशोरी की मौत हो गई |
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि नूरसराय थाना क्षेत्र के साधु यादव की पुत्री प्रियंका कुमारी मकनपुर के पोखर में कार्तीक पूर्णिमा के मौके पर गॉव के पास ही पोखर में दिया जलने गई थी जहाँ उसका पैर फिसल गया और पानी ज्यादा होने के कारण वो डूब गई जिससे उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सुचना मिलने पर नूरसराय पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया । तीसरी घटना बेना थाना इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 20 धमौली गांव के समीप घटी जहां बाढ़ से गंगा स्नान कर लौट रही ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे ऑटो पर सवार 13 लोग जख्मी हो गए | सभी जख्मी को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया जहां तीन महिलाओं की हालत नाजुक बनी हुई है | बताया जाता है कि यह सभी गया जिले के वजीरगंज थाना के कुर्किहार गांव से कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर बाढ़ उमानाथ स्नान करने गए थे लौटने के दौरान या दुर्घटना घटी | सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया ।