राजेश कुमार वर्मा संग अमित कुमार
पटोरी/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्त्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्रान्तर्गत गश्ती के दौरान पटोरी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार की अध्यक्षता में 17 कार्टन शराब समेत शराब कारोबारी ,पिकअप भान को कुशो चौक के नजदीक से पकड़ा गया। मिली जानकारी के अनुसार देसरी थाना क्षेत्र के सहदेई निवासी शराब कारोबारी सुजीत कुमार,विनोद सिंह ने देसरी से श्राब लेकर विद्यापति नगर किसी शराब करोवारी के यहां डिलीवर करने जा रहे थे। जिसे पुलिस ने गिरफ्तारकर जेल भेज दिया।