राजेश कुमार वर्मा संग अमित कुमार
पटोरी/समस्त्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । शाहपुर पटोरी अनुमण्डल क्षेत्र के जी एम आर डी कॉलेज, मोहनपुर, समस्तीपुर में दिनांक 21 नवंबर से 22 नवंबर 2019 तक छात्र संघ चुनाव 2029-2020 के लिए छात्र प्रतिनिधियों द्वारा निम्न पदों के लिए 4.30 बजे तक नामांकन प्रपत्र भरे गए, जो इस प्रकार है-
अध्यक्ष- 04 छत्रधारी कुमार, दीना कुमार, अविनाश कुमार, शमसेर कुमार ,उपाध्यक्ष-03
अंशु कुमार, अखिलेश कुमार, सविता नंदन कुमार ,सचिव- 02 रणधीर कुमार, यशवंत कुमार संयुक्त सचिव- 01
दीपक कुमार ,कोषाध्यक्ष- 02 राहुल कुमार, छोटु कुमार ,कॉन्सिल मेंबर- 06
रंजन कुमार राय, बिट्टू कुमार, साजन कुमार सिंह, वशिष्ठ कुमार,मनीष कुमार, नीरज कुमार
टोटल 18 प्रत्याशी ने पर्चा दाखिल किया।