राजेश कुमार वर्मा संग अमित कुमार
पटोरी/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय संवाददाता ) । पटोरी अनुमंडल अन्तर्गत
मोहनपुर प्रखंड के स्थानीय जी एम आर डी कॉलेज, मोहनपुर में शुक्रवार को छात्र संघ चुनाव 2019-2020 के सभी छात्र अभ्यर्थियों की बैठक प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम राय की अध्यक्षता में प्रधानाचार्य कक्ष में आयोजित की गई। सभी उम्मीदवारों को आदर्श आचार संहिता के तहत नियमावली समझाया गया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि चुनाव के दिन वोटर को आई कार्ड के साथ रसीद लाना होगा। पार्ट टु और पार्ट थर्ड का जो विधार्थी नामांकन नहीं लिए हैं उन्हें पुराना आई कार्ड के साथ एडमिट कार्ड और माकर्स सीट लाना अनिवार्य होगा। चुनाव के दिन आदर्श आचार संहिता पूरी तरह लागू करने पर बल दिया गया। बैठक में प्रोफेसर रामागर प्रसाद ने सभी अभ्यर्थियों को स्वागत किया और नियामली को लागू करने पर बल दिया। डॉ संतोष कुमार, डॉ लक्ष्मण यादव, डॉ सूर्या प्रताप, स्वाति राय,दीनानाथ साहु,रामदयाल राय, रत्नेश कुमार सिंह, चंदन, आदि उपस्थित थे। छात्र प्रतिनिधियों में अविनाश कुमार, छत्रधारी कुमार, छोटु कुमार, यशवंत कुमार,राहुल कुमार, वशिष्ठ कुमार, साजन कुमार सिंह, राजन कुमार राय, बिट्टू कुमार, रणधीर कुमार, यशवंत कुमार यादव, अखिलेश कुमार, अंशु कुमार, सविता कुमार नंदन, शमसेर कुमार उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन डॉ लक्ष्मण यादव ने किया।