राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिंदी न्यूज़ कार्यालय ) । जिला युवा उत्सव 2019 का आयोजन स्थानीय नगर भवन में 27 नवंबर से 28 नवंबर तक किया जाएगा । उक्त जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुमार गौरव समस्तीपुर के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति संख्या 1 दिनांक 22 नवंबर 19 के माध्यम से देते हुए बताया गया है कि नगर भवन समस्तीपुर में 10:00 बजे पूर्वाह्न से 27 नवंबर व 28 नवंबर को जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा । इसमें जिले के 15 से 35 वर्षिय आयु वर्ग के इच्छुक एवं योग्य कलाकार भाग लेंगे । भाग लेने वाले उक्त आयु वर्ग के इच्छुक कलाकारों को निम्न विधाओं में विधा बार जिला शिक्षा पदाधिकारी समस्तीपुर की कार्यालय में या कार्यक्रम के दिन ही ऑन स्पॉट पंजीकरण कराना होगा । उन्होंने समूह गायन के लिए संगत कलाकार सहित दस कलाकार होंगे । वहीं समूह लोक नृत्य के लिए संगत कलाकार सहित कुल 20 कलाकार शामिल होंगे । वहीं नृत्य एवं गायन, वाद्य वादन यंत्र पारंपरिक होंगे । इसके साथ ही एकांकी नाटक के लिए अधिकतम 12 हिन्दी भाषाई कलाकार होंगे । शास्त्रीय नृत्य ( कथक, ओड़िशी, भरत नाट्यम, मणिपुरी तथा कुच्चीपुड़ी ) की प्रस्तुति एकल होगी, वहीं संगत कलाकार सहित अधिकतम 05 कलाकार इसमें शामिल हो सकते है । इसमें संगत कलाकार 35 वर्ष के उपर के हो सकते है । वहीं शास्त्रीय गायन एकल प्रस्तुति पर संगत कलाकार सहित 03 सदस्य ( हिन्दुस्तानी/कर्नाटकी शैली ) शामिल होंगे। वहीं शास्त्रीय वादन ( एकल) प्रस्तुति में संगत कलाकार 03 सदस्य ( सितार, गिटार, तबला , बांसुरी, वीणा, मृदंगम ( पखावज नहीं ) पर वहीं हारमोनियम वादन ( सुगम) एकल पर संगत कलाकार 03 सदस्य होंगे । वहीं वक्तृता ( हिन्दी-अंग्रेजी ) एकल के लिऐ एक मात्र सदस्य शामिल होंगे । जनसंपर्क पदाधिकारी ने आगे बताया है कि इसके अतिरिक्त युवा कलाकारों के प्रोत्साहन हेतू लोक गाथा गायन, लोकगीत, सुगम संगीत, वायलिन वादन, सांरगी वादन, सरोज वादन, शहनाई, पखावज, ध्रुपद-धमाड़ आदि तथा चाक्षुष कला में चित्रकला में चित्रकला , हस्तशिल्प, मूर्तिकला, फोटोग्राफी आदि की भी प्रतियोगिता होगी । इसके लिए कलाकारों को पंजीकरण के समय आयु के सत्यापन हेतू दस्तावेज एंल अन्य दो पासपोर्ट साइज फोटोज साथ में लाना अनिवार्य है । वहीं कलाकारों का चयन निर्णायक मंडल द्वारा किया जाएगा । निर्णायक मंडल का निर्णय. अंतिम रुप से मान्य होगा । इस आयोजन के हर विधा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय उत्सव में भेजा जाएगा ।