अपराध के खबरें

टाटा 207 पर लदे 97 कार्टून विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार



राजेश कुमार वर्मा संग रंजीत कुमार

उजियारपुर/समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय संवाददाता ) । उजियारपुर प्रखंड के अंगार घाट थाना क्षेत्र के चैता लिलजी हाट के समीप से आज दिनांक 1 नवंबर 2019 सुबह करीब 9:00 बजे टाटा 207 पर लदे 97 कार्टून विदेशी शराब के साथ अंगार घाट थाना एक कारोबारी को गिरफ्तार किया वही दो कारोबारी भागने में सफल रहा। बताया जा रहा है कि सुबह 9:00 बजे के करीब टाटा 207 पर शराब की बड़ी खेप होने की सूचना अंगार घाट थाना को मिली।सूचना मिलते ही अंगार घाट थानाध्यक्ष, अवर निरीक्षक रामकुमार रविदास, हंसराज राम व सशस्त्र बल के साथ लीलजी हाट के समीप पहुंचकर टाटा 207 जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 33 जे 6002 सहित उस पर लदे 97 कार्टून शराब कुल 2430 बोतल जिसकी मात्रा 856 लीटर बरामद किया। वही बसंत कुमार साहनी उम्र लगभग 27 वर्ष पिता स्वर्गीय वासुदेव साहनी ग्राम पछियारी टोल टभका, थाना विभूतिपुर, जिला समस्तीपुर को गिरफ्तार किया। उक्त बातें की जानकारी अंगार घाट थाना परिसर में प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से भी दी गई। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live