राजेश कुमार वर्मा संग अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
समस्तीपुर का 48वाँ स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन बिहार विधानसभा, लोकसभा सदस्यों, विधान पार्षदों के साथ जिला प्रशासन ने संयुक्त रुप से दीप प्रजवलित कर उद्घाटन किया।
बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी सहित जिला के सांसद, एम० एल० सी, विधायक सहित जिला अधिकारी, जिला पुलिस कप्तान, नगर
सभापति, उपसभापति और जिला परिषद अध्यक्ष प्रेमलता इत्यादि ने संयुक्त रुप से दीप प्रजवलित कर स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ किया।
स्कूली छात्राओं केस्वागत गान से समारोह कार्यक्रम की शुरुआत की।
स्काउट एंड गाइड के छात्र छात्राओं ने मार्च किया।समाज के पिछले पंक्ति के लोग जो कस्तूरबा गांधी विद्यालय के छात्राओं ने जुडो कड़ाटे का प्रदर्शन कर सरकार के द्वारा दी गई कि सुविधाओ का सदुपयोग और सार्थक साबित कर रही है।
समस्तीपुर जिला कृषि प्रधान जिला और हमारे जिला के पूर्व मुख्य मंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर के पावन धरती के तौर पर जिला का इतिहास रहा है और समस्तीपुर जिला पूरी दुनिया मे अपने सामाजिक धरोहर और कृषि के लिए जाना जाता है।
जिला के स्थापना के समय से अभी तक जिला का विकास काफी तेजी से हुआ है इसके साथ ही शिक्षा, स्वास्थ,सुरक्षा रोजगार के क्षेत्र में अब तक काफी उन्नति की है।बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी,राज्य सभा सांसद रामनाथ ठाकुर, विधान पार्षद हरिनारायण चौधरी, समस्तीपुर जिला के नवनिर्वाचित सांसद प्रिंस राज , विभूतिपुर विधायक रामबालक सिंह,मोरवा विधायक निषाद जी,जिला अधिकारी महोदय,जिला पुलिस कप्तान,सभापति तारकेश्वर नाथ गुप्ता,उप सभापति शारीक रहमान लवली,जिला परिषद अध्यक्ष नारी शक्ति प्रेमलता जी और भी मौके पर जिले के गणमान्य लोग मौजूद थे। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा