राजेश कुमार वर्मा संग अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर अंतर्गत मथुरापुर, टारा, सोमनाहा, गोराई, बलहा व मालीनगर पंचायत में लगभग 50 लाख की 7 विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास मंत्री द्वारा किया गया । समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकाश का पहिया महेश्वर हजारी की अगुवाई में निरंतर बढ़ता रहता है इसी के दौरान 50 लाख के 7 योजनाओ का (पीसीसी सड़क निर्माण) शिलान्यास/उद्घाटन किया,
साथ में विधायक प्रतिनिधी राजकुमार सिंह जी, मालीनगर के मुखिया विजय शर्मा जी, एनडीए के कार्यकर्तागण श्री रामचंद्र फौजी, लक्ष्मी सिंह जी, मुकेश राय, देवशंकर ठाकुर जी, भोला जी, राम नरेश जी, गणेश जी व अन्य लोग भी मौजूद रहें ।