राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
स्थानीय संत निरंकारी सत्संग भवन जूट मिल रोड में हुए सत्संग कार्यक्रम में संयोजक जवाहर प्रसाद ने 72वें निरंकारी संत समागम की महता को बताते हुए कहा कि "सत्संग सद्भक्ति से युक्त एक स्वच्छ एवं सुंदर मानव परिवार बनाने की अद्भुत मिसाल कायम करती है । समस्त विश्व समाज में विश्व-बंधुत्व अनेकता में एकता रूपी अमन एवं भाईचारे का कार्य आधारित संदेश देती है । जहां बिना किसी भेदभाव के मानव मानवता के प्रति समर्पित होता है । उन्होंने बताया कि आगामी 16 ,17 एवं 18 नवंबर 19 को समालखा हरियाणा में होने वाले वार्षिक निरंकारी संत समागम में भाग लेने जाने वाले सभी प्रभु प्रेमी श्रद्धालुओं को जिनकी मासिक आय ₹5000 तक है को सभी मेल एक्सप्रेस एवं सुपरफास्ट ट्रेनों में 50 प्रतिशत आरक्षण भारतीय रेल ने पूरे देश में समालखा पानीपत जाने वाली ट्रेनों पर प्रदान किया है । इससे समस्तीपुर जिला के सभी ब्रांच किशनपुर, रोसड़ा, शिवाजीनगर, दलसिंहसराय, ताजपुर, पटोरी इत्यादि के संतों महात्माओं को समाधि स्थल जाने में सुगमता होगी । उक्त अवसर पर राम प्रकाश, विनोद कुमार महाराज, बच्चा शर्मा, सुबोध राय, राजेश पासवान, जमुना प्रसाद, जगदीश इत्यादि सहित सैकड़ों संत साधु महात्मा उपस्थित थे । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा