राजेश कुमार वर्मा संग अमरदीप नारायण प्रसाद
पूसा/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।समस्तीपुर के पूसा में 71 वें राष्ट्रीय संविधान दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन अम्बेडकर युवा संस्थान द्वारा रुपनारायणपुर बेला में आयोजित किया गया।
रूपनारायनपुर बेला पंचायत के मुखिया नंदलाल साह की अध्यक्षता में किया गया । उक्त सम्मान समारोह में ललिता कुमारी पिता-शंकर राम ग्राम-रूपनारायनपुर बेला, पोस्ट चकहाजी, प्रखंड+जिला-समस्तीपुर निवासी का प्रशासनिक सेवा में बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर चयन हुआ, वे अपना पहला योगदान किशनगंज जिले में देने जा रही है । इन्हें रूपनारायनपुर बेला पंचायत के ओर से फूल, माला एंंव चादर से सम्मानित किया गया । मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि राकेश कुशवाहा ने उपहार देकर सम्मानित करते हुए अपने संबोधन में सभी देशवासियों को राष्ट्रीय संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक दलित समाज की लड़की ने प्रशानिक सेवा में जाकर हमारे समाज को गौरवान्वित कर दी, इससे हमारे समाज के गरीब,पिछड़े वर्गों के बच्चों को भी सीख लेनी चाहिए और शिक्षा ग्रहण करने पर ध्यान देना चाहिए । उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता राकेश कुशवाहा, मुखिया नंदलाल साह, सरपंच सकलदेव ठाकुर, वार्ड सदस्य विनोद पासवान, कार्यक्रम के व्यवस्थापक हरिश्चन्द्र राम, ग्रामीण रूहुल अमीन इत्यादि लोगों ने हर्ष व्यक्त किया ।