राजेश कुमार वर्मा संग अमित कुमार
पटोरी/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । जी० एम० आर० डी० कॉलेज, मोहनपुर के सभागार में शुक्रवार को बिहार दलित विकास समिति के तत्वावधान में 70 वां संविधान दिवस मनाया गया। विदित हो यह कार्यक्रम 26 नवंबर को हीं आयोजित करना था। अपरिहार्य कारणवश अस्थगित करना पड़ा था। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम राय, पूर्व प्रमुख कमलकांत राय सहित विकास समिति के गणमान्य व्यक्तियों ने किया। डॉ राय ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान सभा के तमाम सदस्यों में बाबा साहेब इसलिए महान हैं कि वे वहिष्कृत समाज से आते थे। सामाजिक उत्पीड़न को झेलते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त की और अपने ज्ञान को समाज के उत्पीड़ित तबकों के उत्थान में लगा दिया। संविधान निर्माण में समाज के सभी वर्गों के कल्याण का ध्यान रखें। खासकर वंचित, पिछड़ा, महिलाएं, मजदूर, किसान के उत्थान के लिए स्वयं सक्रिय हीं नहीं रहें बल्कि संगठन बनाकर संघर्ष भी किया ।