राजेश कुमार वर्मा
उजियारपुर/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । भाकपा माले उजियार पुर प्रखंड कमिटी की बैठक आज प्रखंड सचिव कॉमरेड महावीर पोद्दार की अध्यक्षता में भगवान पुर देसुआ मध्य विद्यालय स्थित पुस्तकालय भवन में सम्पन्न हुई। बैठक में भाकपा माले समस्तीपुर जिला कमिटी का 9वाँ दो दिवसीय जिला सम्मेलन 7-8 दिसम्बर 2019 को संविधान , लोकतंत्र और जन अधिकारों की रक्षा करो,नारे के साथ आयोजित किया जाएगा । उजियारपुर प्रखंड से इस सम्मेलन में चुने हुए 62प्रतिनिधि भाग लेंगे। आदित्य कॉम्पलेक्स बाजोपुर समस्तीपुर में इस दो दिवसीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि भाकपा माले पोलिट ब्यूरो सदस्य कामरेड धीरेन्द्र झा भी भाग लेंगे। बैठक में पार्टी ने तय किया है कि उजियार प्रखण्ड में पार्टी राजनीतिक परिवर्तन की लड़ाई लड़ेगी। इसकी सफलता के लिए प्रखंड के सभी पन्चायतो में पार्टी एवं जनसंगठनों का निर्माण, विकास और विस्तार करने, बदलते राजनीतिक परिस्थितियों पार्टी कार्यकर्ताओं को राजनीतिक चेतना मजबूत करने एवं जन मुद्दों पर जनसन्घर्ष तेज करने का कार्य योजना बनाई गई है। दो महीने के अंदर 15 नये शाखाओ का गठन और 30000 जनसंगठनों का सदस्य, सभी जनसंगठनों का प्रखण्ड सम्मेलन, पन्चायत सम्मेलन करने की कार्य योजना बनाई गई है। बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव कॉमरेड महावीर पोद्दार ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भाजपा का दूसरा कार्य काल देश और जनता के उपर महाविपत्ती के रूप में सामने आया है। संविधान सहित तमाम लोकतांत्रिक संस्थाओ यहाँ तक कि न्यायपालिका को भी पन्गू बना दिया है। सरकार जनता की लोकतांत्रिक अधिकारों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को रौंद रही है। अम्बानी अडानी की की गोद में बैठी यह सरकार नफरत और विभाजनकी एजेंडा चला रही है। शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी आवश्यकता को बाजार से खरीदने की वस्तु बना दिया गया है। बिहार की नीतिश कुमार की सरकार दन्गाइयो, उन्मादियों और अपराधियों के सामने घूटना टेक दिया है। भाकपा माले मोदी सरकार के फांसीवादी नीतियों और नीतीश सरकार की जन विरोधी कार्रवाई के खिलाफ बिहार और समस्तीपुर में सशक्त आवाज है। बैठक में फूलेन्द्र प्रसाद सिंह, गन्गा प्रसाद पासवान, रघुवीर कुमार, राम भरोस राय, मो अजीम, दिलीप कुमार राय, मो अलाउद्दीन, फिरोजा बेगम, कमालूद्दीन, मो समीम मन्सूरी, घूरण सहनी, कुन्दन कुमार, मो यासिन, शिवदानी दास, उमेश राय, अभिषेक कुमार, श्याम नारायण चौरसिया, सुदीन सिंह, शम्भु गोस्वामी, मो उस्मान सहित अन्य साथियों ने सम्बोधित किया।