नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का सातवाँ स्थापना दिवस रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ सम्पन्न
कार्यक्रम में डीएम शशांक शुभंकर को मिथिला पेंटिंग देकर सम्मानित करते हुए विद्युत विभाग के पदाधिकारीगण
राजेश कुमार वर्मा संग संजय कुमार
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के सातवें स्थापना दिवस के अवसर पर चीनी मिल चौक स्थित विद्युत भवन पर एक कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम के साथ विभाग के पिछले 05 वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कई प्रस्तुतियाँ देकर उपस्थित जनसमूह के बीच अपनी कला के माध्यम से समाँ बांधा। सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने स्वागत सम्बोधन में विद्युत अधीक्षण अभियंता पंकज राकेश ने विस्तारपूर्वक विभाग की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा की बीते एक वर्ष में समस्तीपुर, सौभाग्य योजना के अंतर्गत दो लाख आठ हजार घरों में विद्युत कनेशन देकर राज्य में सबसे अव्वल जिला बन गया है साथ ही ऑन स्पॉट बिलिंग के मामले में अभी हमारा प्रतिशत नब्बे है। इससे पहले लोगों को ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक करने हेतु शहर में एक प्रभात फेरी भी निकाली गयी। स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सफल आनेवाले विद्यार्थियों एवं विद्युत विभाग में बेहतरीन कार्य करने वाले अधिकारियों को डीएम ने पुरष्कृत कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में समस्तीपुर अनुमंडलाधिकारी अशोक कुमार मण्डल, विद्युत अधीक्षण अभियंता, समस्तीपुर - पंकज राजेश, विद्युत कार्यपालक अभियंता रोसड़ा- प्रवीण कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता परियोजना, समस्तीपुर - जयप्रकाश सिंह, विद्युत कार्यपालक अभियंता, समस्तीपुर- सौरभ कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता, दलसिंहसराय- मुकेश कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता भंडार, समस्तीपुर- ऋषिकेश कुमार के साथ सैकड़ों की संख्या में आमजन उपस्थित थे। इस मौके पर विद्युत भवन को आकर्षक बिजली के बल्बों से सजाया गया था। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा