राजेश कुमार वर्मा संग अमित कुमार
पटोरी/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । 96 बोतल शराब के साथ एक कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार । पटोरी पुलिस ने छापेमारी के दौरान 96 बोतल विदेशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर पटोरी थाना क्षेत्र के हसनपुर निवासी शराब कारोबारी शम्भु सिंह के मोटरसाकिल पर बोरा में कस कर शराब ले जा रहे थे। रंगे हाथे पटोरी पुलिस एएसआई धरविंद्र सिंह, एएसआई सुशील चन्द्र झा, रामानुज सिंह, टाइगर मोबाइल रणविजय कुमार, अमित कुमार ने शराब कारोबारी को पकड़ कर थाना लाया हैं। जिससे जेल भेजने की तैयारी चल रही हैं।