राजेश कुमार वर्मा संग अमित कुमार
शाहपुर पटोरी/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के बांदे के मुख्य मार्ग पर एएनडी कॉलेज के नजदीक भारत फाइनेंस एसोसिएशन लिमिटेड के कर्मी से बाइक की डिक्की में रखे डेढ़ लाख रुपया मंगलवार को लूटने का मामला प्रकाश में आया है । कर्मी राजेश कुमार के अनुसार बांदे से पैसा कलेक्शन कर आपस अपना ब्रांच पुरानी बाजार पटोरी लौट रहा था। कि पीछे से दो बदमाश बाइक से ओवरटेक कर कॉलेज हॉस्पिटल के पास पिस्तौल के बल पर डिक्की से डेढ़ लाख रुपया निकाल कर फरार हो गया मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि सभी बैंक एवं मोटे पैसे को एक स्थान से दूसरे स्थान पहुंचाने के लिए पुलिस को सूचना देने को कहा गया था घटना पर पूछताछ की जा रही है मामला संदिग्ध लगता है। पुलिस हरेक बिंदु पर जांच पड़ताल कर रही है।