राजेश कुमार वर्मा संग रंजीत कुमार
उजियारपुर/समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय )।संतरा लदे ट्रक से 598 कार्टून शराब व बियर के साथ ट्रक को पुलिस ने जप्त करते हुए ड्राइवर को किया गिरफ्तार । उजियारपुर
थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर आजाद चौक के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब से लदी एक ट्रक की तलाशी ली। ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर पीबी 65 जे 8086 को जब तलाशी ली गई तो चंडीगढ़ निर्मित विदेशी शराब की कुल 588 कार्टून शराब जिसकी कुल मात्रा 5184.72 लीटर व 10 कार्टून चंडीगढ़ निर्मित बियर जिसकी कुल मात्रा 120 लीटर था। उजियारपुर पुलिस ने ट्रक सहित शराब व बीयर के साथ-साथ दो मोबाइल, 180 कार्टून संतरा को जप्त कर थाने ले आई ।वहीं ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। बता दे कि आज दिनांक 13 नवंबर 2019 को करीब 1:30 बजे शराब की बड़ी खेप को लेकर पुलिस को गुप्त सूचना मिली। जिसके बाद उजियारपुर थाना अध्यक्ष शंभूनाथ सिंह के नेतृत्व में एक टीम को गठित किया गया तथा छापेमारी शुरू कर दी गई। जिसके बाद पुलिस को यह बड़ी कामयाबी हासिल हुई। गिरफ्तार ड्राइवर महावीर पिता भला राम, ग्राम रहरा, करनाल हरियाणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।