राजेश कुमार वर्मा संग चंदन कुमार मिश्रा
बहेड़ी/दरभंगा, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । अमरुद के पेड़ ने आम रास्ता की पीसीसी सड़क ढलाई करने में बना बाधक । मिली जानकारी के अनुसार दरभंगा जिला के बहेड़ी प्रखंडान्तर्गत बघौनी पंचायत में एक अमरुद के पेड़ ने आम रास्ता की सड़क ढलाई पी सी सी करने से अवरुद्ध कर रखा है । बिहार सरकार की जमीन में वर्षों से पेड़ लगा हुआ है जिसमें बघुनी गांव के बिजली मिश्र पिता विंदे नारायण मिश्र के द्वारा अमरूद का पेड़ सरकारी जमीन में होने पर भी अपना होने का दावा करते हैं । पंचायत के द्वारा पीसीसी सड़क निर्माण होना था अमरूद के पेड़ झुके रहने के कारण पीसीसी ढलाई बरसों से रुका हुआ है । रास्ता अतिक्रमण है । बघौनी गांव के लोग दर्जनों बार अमरूद के पेड़ का पौधा कटवाने के लिए अंचल अधिकारी बहेड़ी के यहां आवेदन दिया । लेकिन अंचल अधिकारी विमल कुमार द्वारा आश्वासन बराबर मिलते रहा की रास्ते को अतिक्रमण से मुक्ति व कार्य अवरुद्ध हो रहे पेड़ को कटवा दिया जाएगा । इसके बावजूद अमरूद का पेड़ नहीं कट रहा है । पंचायत के मुखिया सरपंच इस संदर्भ में बताया की पीसीसी सड़क निर्माण कराते । लेकिन आम लोगों को जाने का रास्ता अमरूद का पेड़ रहने से बाधक बना हुआ है । वहीं अंचल अधिकारी विमल कुमार ने बताया की अमरूद का पेड़ जल्द ही हटवा दिया जाएगा । जिससे की आम लोगों को आने जाने में किसी तरह का कठिनाई नहीं हो । बघौनी गांव के शशि चंद्र मिश्र ने बहेरी अंचल अधिकारी विमल कुमार को आवेदन देते हुए सड़क में बाधक अमरूद का पेड़ कटवाने की मांग किया है ।