अपराध के खबरें

पीसीसी सड़क के ढ़लाई करने सहित सड़क की जमीन को अतिक्रमणकारी के चंगुल से मुक्त कराने की मांग अंचलाधिकारी से ग्रामीण ने किया



राजेश कुमार वर्मा संग चंदन कुमार मिश्रा

बहेड़ी/दरभंगा, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । पीसीसी सड़क ढ़लाई करने सहित सड़क की जमीन को अतिक्रमणकारी के चंगुल से मुक्त कराने की मांग अंचलाधिकारी से एक ग्रामीण ने किया । मिली जानकारी के अनुसार दरभंगा जिला के बहेड़ी थानांतर्गत बघौनी निवासी शशिचन्द्र मिश्र ने बहेड़ी अंचलाधिकारी को आवेदन देते हुऐ पीसीसी सड़क निर्माण कार्य करने की मांग किया है । श्री मिश्र ने दिए गए आवेदन में लिखा है की बघौली पंचायत के बिजली मिश्र पिता बिन्द नारायण मिश्र के द्वारा कई वर्षों से आम रास्ता को पीसीसी सड़क की ढ़लाई नहीं होने दिया जा रहा है । वर्तमान स्थिति में सड़क मार्ग पर एक अमरूद का पेड़ झुक गया है । जिसके कारण आवागमन बाधित हो गया है  । जो पेड़ बिहार सरकार की जमीन में   हैं । श्री मिश्र ने आरोप लगाया है कि वो जमीन के साथ ही अमरूद के पेड़ पर अपना दखलंदाजी कर रखें हुऐ है । अमरूद के पेड़ को काटने और अवरुद्ध सड़क मार्ग को सूचारू करने वास्ते ग्रामीणों द्वारा कई बार पंचायत के सरपंच व मुखिया के द्वारा बोला गया लेकिन हरबार कहा पेड़ मेरा है और मैं पेड़ नहीं काटूंगा । जिसको जहां जाना है जाऐं । आम रास्ते की जमीन का अतिक्रमणकारी खुलेआम घूम रहा है । उक्त सड़क मार्ग के भूमि का खेसरा नं० ७२५ पु० वो ८०८ नया हैं । श्री मिश्र ने अंचलाधिकारी से निवेदन करते हुऐ कहा है कि आम ग्रामीण इलाकों के विकास वास्ते उक्त अतिक्रमित सड़क मार्ग को अतिक्रमण से मुक्त कराने की ओर ध्यान देने का कष्ट करें ताकि समस्त ग्रामवासियों को हो रही कठिनाई से मुक्ति मिल सके । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live