राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिंदी न्यूज़ कार्यालय ) । समस्तीपुर के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने गुरुवार को अपने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान विद्यापति नगर प्रखंड के शाहिट पंचायत के वार्ड नंबर 5 में स्थित स्टेट जन वितरण प्रणाली केंद्र पंजीयन संख्या 65/ 2008 का औचक निरीक्षण किया । इस औचक निरीक्षण में जिला पदाधिकारी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी दलसिंहसराय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी समस्तीपुर, भूमि सुधार उप समाहर्ता दलसिंहसराय,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समस्तीपुर के अलावे जिले के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे । उक्त निरीक्षण के दौरान जन वितरण प्रणाली परिसर में किसी प्रकार का सूचना बोर्ड इंगित नहीं था जिससे कि केन्द्र की पहचान की जा सके । वहीं जन वितरण प्रणाली केन्द्र बंद पाया गया । वहीं निरीक्षण के दर्मियान केन्द्र के डीलर रंजू देवी से भंडारण पंजी मांगे जाने पर उपस्थापित नहीं किया गया । इसके साथ ही इनके द्वारा जांच के दर्मियान किसी भी प्रश्न का संतोषजनक जबाव नहीं दिया गया । इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जन वितरण प्रणाली के विभिन्न लाभुकों के घर जाकर उनको मिलने वाली खाधान्न का निरीक्षण किया । जिलाधिकारी के समक्ष केन्द्र के लाभुकों ने खाद्यान्न वितरण में केन्द्र के संचालक द्वारा भारी अनियमितता बरतने की शिकायत की । इसके साथ ही सामूहिक रूप से जिलाधिकारी को बताया कि आवंटित खाद्यान्न से उन्हें कम खाद्यान्न दिया जाता है, साथ ही सरकारी दर से अधिक मुल्य लिया जाता है । मामले की गंभीरता से विचार करते हुए जिलाधिकारी ने जनवितरण प्रणाली केन्द्र के डीलर रंजू देवी के नाम जारी निबंधन तत्काल प्रभाव से रद्द करते हुए आगे की कार्यवाही करने का आदेश निर्देश जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया । उपरोक्त जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुमार गौरव द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर डिजिटल माध्यम से पत्रकारों को दिया गया है । समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा