अपराध के खबरें

मधुबनी के डीएम और एसपी के द्वारा किया गया छठ घाटों का निरीक्षण, दिये गये आवश्यक निदेश|

पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार





मधुबनी के डीएम शीर्षत कपिल अशोक, मधुबनी एवं एसपी डाॅ0 सत्यप्रकाश, के द्वारा गुरूवार को विभिन्न छठ घाटों पर प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया गया साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश भी दिया गया।

छठ पूजा को लेकर एसडीओ और डीएसपी में किया ओझा पोखर नुनिया चौक देवधा छठ घाट का निरक्षण।


छठ पूजा युवा सेवा समिति ओझा पोखर नुनिया चौक देवधा जयनगर के द्वारा छठ पूजा का आयोजन किया गया। एक लंबी गुफा से होते हुए छठ घाट तक आने-जाने के लिए बनाया गया। आज जयनगर अनुमंडल के एसडीओ शंकर शरण ओमी और डीसपी सुमित कुमार ने छठ पूजा युवा सेवा समिति देवधा के द्वारा बनाया जा रहा है अनोखा घाट का निरक्षण किया गया।समिति के द्वारा हेलो मिथिला सहित मैथिली कलाकारों के द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है ।इस कमिटी के अध्यक्ष रामनन्न महतो,सचिव सुनील महतो और कोषाध्यक्ष संजय दास है।

छठ पर्व को लेकर जयनगर के बाबा पोखर पर  स्वच्छता अभियान का आयोजन

         

लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर जयनगर के बाबा पोखर पर  जयनगर के अनुमंडल पदाधिकारी शशंकर शरण ओमी और एसएसबी के प्रभारी कमांडेंट अनुज कुमार के नेतृत्व में चलाया गया स्वछता अभियान । इस अभियान में एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट शहर्षित कुमावत  , जयनगर के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, जयनगर रजिस्टार डॉक्टर कुमार दिंबंधू , जयनगर के  अंचलाधिकारी संतोष कुमार, जयनगर अनुमंडल के अस्पताल प्रभारी डॉक्टर विश्वकर्मा , जयनगर प्रखण्ड प्रमुख सचिन सिंह , जयनगर थाना के सहायक प्रभारी सत्यनारायण सारंग , मोर्निंग वाक ग्रुप के उपसचिव लक्ष्मण यादव, स्वतंत्रता सेनानी  अनुरुद्ध ठाकुर, जयनगर बस्ती पंचायत के मुखिया पति अनिल सिंह , साथ साथ सैकड़ों एसएसबी के जवान और ग्रामीण उपस्थित थे ।

लाइटिंग व्यवस्था रहेगी तगड़ी व छठ घाटों के समीप नही होगा पटाखों की बिक्री। एसडीएम, एसडीपीओ, बीडीओ और सीओ ने किया दर्जनों छठ घाटों का निरीक्षण


लोक आस्था का महापर्व छठ शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर एसडीएम मुकेश रंजन और डीएसपी पुष्कर कुमार ने पदाधिकारियों के टीम के साथ विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। साथ ही घाटों पर चल रहे साफ-सफाई, बेरेकेटिंग, लाइटिंग सहित चल रहे कई तैयारी कार्यों का जायजा लिया। एसडीएम व डीएसपी ने कहा कि छठ को लेकर चिन्हित सभी खतरनाक घाटों पर लाइटिंग व्यवस्था दुरुस्त की जा रही हैं। इस दौरान घाटों के निकट पटाखों की बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। वहीं सभी संवेदनशील घाटों पर गोताखोरों को तैनात किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live