राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 1 नवंबर 2019 ) । समस्तीपुर शहर के आदर्शनगर स्थित डा० महेश ठाकुर एवं श्रद्धा ठाकुर द्वारा संचालित कृष्णा हॉस्पिटल पर एबीवीपी के गुंडे सह बीआरबी कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष अजय राय, हलधर कॉपर एवं अन्य 5-6 गुंडों द्वारा 50 हजार रूपये की रंगदारी नहीं देने पर डॉक्टर के क्लीनिक में घुसकर कंपाउंडर के साथ मारपीट करने, काउंटर से नगद राशि लूटने एवं दहशत फैलाने के उद्देश्य फायरिंग करने के खिलाफ भाकपा माले एवं इनौस द्वारा शहर के मालगोदाम चौक से एक विरोध मार्च निकाला गया। विरोध मार्च शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए स्टेशन चौराहा पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। इसकी अध्यक्षता भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की एवं इनौस के जिला अध्यक्ष राम कुमार, जिला सचिव आसिफ होदा, नौशाद तौहिदी, मोहम्मद एजाज अशोक राय, उमेश कुमार, मनोज राय, कृष्ण कुमार भाकपा माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह समेत अन्य इनौस एवं माले नेताओं ने सभा को संबोधित किया। नेताओं ने अविलंब बचे हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने, एबीवीपी के गुंडई पर रोक लगाने, बढ़ते अपराध पर रोक लगाने की मांग पुलिस प्रशासन से की। भाकपा माले के जिला सचिव प्रोफ़ेसर उमेश कुमार ने एक ब्यान जारी कर कहा कि भाजपा एवं संघ एबीवीपी को संरक्षण देना बंद करें, एबीवीपी अपराधियों को अपने संगठन से निकाल बाहर करें। उन्होंने आइएमए से अपील किया कि इस घटना के खिलाफ अन्य घटना की तरह जोरदार रूप से प्रतिरोध संगठित करें उन्होंने कहा कि चिकित्सक पर हमला निंदनीय है। इस मामले को लेकर भाकपा माले निर्णायक लड़ाई लड़ेगी।