राजेश कुमार वर्मा
हाजीपुर/वैशाली, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । पूर्व मध्य रेल द्वारा छठ के उपरांत यात्रियों की भारी भीड़ के मद्देनजर बिहार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए पटना, दरभंगा व सहरसा से आनंद विहार टर्मिनल /दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही धनबाद और सीतामढी के बीच भी ०१ (एक) जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी । उपरोक्त वक्तव्य पूर्व मध्य रेल मंडल हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने तत्कालीन प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुऐ प्रेस के माध्यम से जनसाधारण को सूचित किया है कि पटना-आनंद विहार -पटना स्पेशल गाड़ी सं० ८२३६५ पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन जो ०३ नवम्बर व ०७ नवम्बर के साथ ही १० नवम्बर को पटना से २०.३० बजे खुलकर २१.१० बजे आरा,२१.५८ बक्सर, ००.०२ बजे पं० दीनदयाल उपाध्याय जं०, ०३.५५ बजे इलाहाबाद, ०७.२५ बजे कानपुर स्टेशनों पर रुकते हुऐ १४.२० बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वहीं वापसी में गाड़ी सं० ०३२६६ आनंद विहार - पटना स्पेशल ट्रेन ०४ नवम्बर ,०८ नवम्बर व ११ नवम्बर १९ को आनंद विहार से १८.३५ बजे खुलेगी और ०४.२० बजे कानपुर, ०८.५५ बजे इलाहाबाद ,.१२.३० बजे पं० दीनदयाल उपाध्याय जं० , १४.०० बजे बक्सर , १४.५५ बजे आरा स्टेशनों पर रुकते हुए १४.३० बजे पटना पहुंचेगी । इसके साथ ही इस ट्रेन के बोगियों द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के ०१ , तृतीय श्रेणी के ०४ वहीं सामान्य श्रेणी के ०८ के साथ ही एसएलआर के ०२ कोच सहित कुल १५ कोच समाहित है । इसके अलावा दरभंगा-दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ( वाया समस्तीपुर-हाजीपुर-गोरखपुर ) गाड़ी सं० : ८२५२७ दरभंगा - दिल्ली स्पेशल ट्रेन ०४ नवम्बर १९ को दरभंगा से २१.३० बजे खुलेगी और २२.४० बजे समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर के लिए ००.०५ बजे खुलेगी और ०१.१० बजे हाजीपुर, ०१.२५ बजे सोनपुर, ०२.३० बजे छपरा,०३.३० बजे सीवान, ०४.३० बजे देवरिया सदर, ०५.४५ बजे गोरखपुर, ०६.५२ बजे बस्ती, ०८.३० बजे गोंडा, ११.०३ बजे बाराबंकी, १२.१० बजे लखनऊ, १४.४० बजे कानपुर, १६.१८ बजे इटावा, १९.०८ बजे अलीगढ़, २१.०५ बजे गाजियाबाद स्टेशनों पर रुकते हुए २२.१० बजे दिल्ली पहुंचेगी । वहीं वापसी में गाड़ी सं०: ०५५२८ नई दिल्ली - दरभंगा एसी स्पेशल ट्रेन ०६ नवम्बर १९ को दिल्ली से ००.१० बजे खुलेगी और ००.३८ बजे गाजियाबाद, ०२.०८ बजे अलीगढ़, ०४.२१ बजे इटावा, ०६.४५ बजे कानपुर, ०९.०५ बजे लखनऊ, १०.२३ बजे बाराबंकी, ११.२५ बजे गोंडा, १२.५० बजे बस्ती, १४.१० बजे गोरखपुर, १५.१५ बजे देवरिया सदर, १६.२० बजे सीवान, १७.१५ बजे छपरा, १८.२० बजे सोनपुर, १८.३५ बजे हाजीपुर, १९.५० बजे मुजफ्फरपुर, २१.०० बजे समस्तीपुर स्टेशनों पर रूकते हुए २३.४५ बजे दरभंगा पहुंचेगी । वहीं इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित के १४ व एस एल आर के ०२ कोच सहित कुल १६ कोच समाहित होंगे । इसके अलावा सहरसा- दिल्ली - सहरसा ( पुर्णतः अनारक्षित ) सामान्य यात्री ट्रेन ( वाया समस्तीपुर-दरभंगा-सीतामढ़ी - नरकटियागंज - गोरखपुर ) गाड़ी सं०: ०५५३१ सहरसा -दिल्ली स्पेशल ट्रेन ०५ नवम्बर १९ व ०८ नवम्बर १९ को सहरसा से २१.३५ बजे खुलकर २१.५५ बजे सिमरी बख्तियारपुर, २२.४७ बजे मानसी, २३.१७ बजे खगड़िया, ००.०५ हसनपुर रोड, ०१.०० बजे समस्तीपुर, ०२.१५ बजे दरभंगा, ०२.४३ बजे कमतौल, ०३.०० बजे जनकपुर रोड, ०३.५० बजे सीतामढ़ी, ०४.३० बजे बैरगनिया, ०६.१५ बजे रक्सौल, ०७.४० बजे नरकटियागंज, ०८.३० बजे बगहा, ११.३० बजे गोरखपुर , १२.४५ बजे बस्ती, १३.५५ बजे गोंडा, १७.०५ बजे सीतापुर कैंट, २०.३५ बजे बरेली, २२.१५ बजे मुरादाबाद, ०१.०८ बजे गाजियाबाद स्टेशनों पर रुकते हुए ०२.०० बजे दिल्ली पहुंचेगी । वहीं वापसी में गाड़ी सं०: ०५५३२ दिल्ली - सहरसा स्पेशल ट्रेन ०७ नवम्बर १९ व १० नवम्बर १९ को दिल्ली से ०५.०० बजे खुलकर ०५.४८ बजे गाजियाबाद, ०८.२५ बजे मुरादाबाद, १०.०६ बजे बरेली, १४.०० बजे सीतपुर कैंट, १६.५५ बजे गोंडा, १८.३० बजे बस्ती, २०.१५ में गोरखपुर, २२.५३ बजे बगहा, ००.३० बजे नरकटियागंज, ०१.३५ बजे रक्सौल, ०२.४० बैरगनिया, ०३.२० बजे सीतामढ़ी, ०३.३५ बजे जनकपुर रोड, ०४.१० बजे कमतौल, ०४.५० बजे दरभंगा, ०६.०० बजे समस्तीपुर, ०६.४३ बजे हसनपुर रोड, ०७.४५ बजे खगड़िया, ०७.५७ बजे मानसी, ०८.४८ बजे सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर रुकते हुए ०९.१५ बजे सहरसा पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में यात्रियों के सुविधा के लिए साधारण श्रेणी के २२ के साथ ही एस एल आर के ०२ कोच सहित कुल २४ कोच समाहित रहेंगे । इसके साथ ही धनबाद - सीतामढ़ी - धनबाद छठ सुविधा स्पेशल ट्रेन ( वाया झाझा - बरौनी - समस्तीपुर ) गाड़ी सं०: ८२३२७ धनबाद - सीतामढ़ी छठ स्पेशल ट्रेन ०९ नवम्बर १९ को धनबाद से १८.३० बजे खुलकर अगले दिन ०७.३० बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी । वहीं वापसी में गाड़ी सं० ८२३२८ सीतामढ़ी - धनबाद छठ स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी से १० नवम्बर १९ को ०९.३० बजे खुलकर उसी दिन २३.१५ बजे धनबाद पहुंचेगी ।
पूर्व मध्य रेल जनसंपर्क पदाधिकारी ने आगे कहा कि अप एंव डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन बराकर, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, बछवाड़ा, दलसिंहसराय, दरभंगा, कमतौल एंव जनकपुर रोड स्टेशनों पर रुकेगी । वहीं इस स्पेशल ट्रेन में 1एसी/ 2एसी के ०१ कोच , 02एसी के ०१, 03एसी के ०३, शयनयान के ०९ कोच के साथ ही साधारण श्रेणी के ०६ कोच के साथ एस एल आर के ०२ कोच सहित कुल २२ कोच समाहित है ।